Nitish Kumar Cabinet: बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Nitish Kumar Cabinet: बिहार में बीते कुछ दिनों से मचे सियासी उथल-पुथल के बीच राज्य में एक बार एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है.
पटनाः Nitish Kumar Cabinet: बिहार में बीते कुछ दिनों से मचे सियासी उथल-पुथल के बीच राज्य में एक बार एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. वहीं इस दौरान उनके साथ 8 अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ ली थी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथग्रहण के छठे दिन विभागों का बंटवारा कर दिया है. तो आइये जानते हैं कि किसे कौन सा विभाग मिला है:
देखें पूरी लिस्ट-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ, खेल, पंचायती राज उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग मिला है.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा को कृषि, पथ निर्माण, राजस्व भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतव, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मिला है.
विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिला है.
विजेंदर प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मिला है.
डॉ प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन विभाग मिला है.
श्रावण कुमार को ग्रामीण विकास, समाज कल्याण खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मिला है.
संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसूची जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मिला है.
सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी के बयान पर निशिकांत दुबे बोले-कांग्रेस के प्रति थोड़ी भावुक हैं, हम तो उन्हें...