Patna: उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद से ही बिहार की राजनीती में उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी महागठबंधन पर सवाल उठा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी फिर से नीतीश कुमार के साथ हाथ नहीं मिलाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नहीं मिलाएगी बीजेपी से हाथ 


दरभंगा में प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक के समापन अवसर बात करते हुए अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बता दिया गया है कि वो “अलोकप्रिय” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर से हाथ नहीं मिलाएंगे. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) व कांग्रेस के साथ सरकार बना ली थी. 


अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमने फिर से नीतीश कुमार के साथ आने आने की अफवाह को खत्म करने की कोशिश की अहि. CM में पेंडुलम की तरह दोलन करने की प्रवृत्ति है, लेकिन अब हम उनके हाथों धोखा नहीं खाएंगे. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी ज्यादा अलोकप्रिय हो गए हैं. अलोकप्रियता की वजह से JDU ने  2020 के विधानसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन किया था जबकि बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार हुआ था. 


अपने मार्गदर्शक को भी दिया था धोखा


प्रदेश भाजपा प्रमुख ने आगे कहा कि PM मोदी ने  चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करने का फैसला कर उदारता दिखाई और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया. लेकिन वो आदतन विश्वासघाती हैं. उन्होंने PM मोदी के भरोसे का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने मार्गदर्शक जॉर्ज फर्नांडिज़ के साथ भी विश्वासघात किया था. ऐसे में वो किसी के साथ भी धोखा कर सकते हैं.