Good News: पटना के IGIMS में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा नेत्र अस्पताल बनकर तैयार, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
Patna News: ₹188 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 12 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं. यहां प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.
Patna IGIMS Eye Hospital: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उन्हें अब आंखों के इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, राजधानी पटना में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक आंखों का अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. पटना में स्थित IGIMS परिसर में क्षेत्रीय चक्षु संस्थान को बनाया गया है. यहां मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल (शुक्रवार, 6 सितंबर) को इस अस्पताल का उद्घाटन करने पटना आने वाले हैं. बता दें कि इस आंख के अस्पताल में 154 बेड हैं और इसे बनाने में 188 करोड़ की लागत आई है. आंख के मरीजों की सारी जांच से लेकर उपचार तक सबकुछ इस अस्पताल में ही जाएगा.
क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं?
IGIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया यह नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि इस नेत्र अस्पताल में 149 डॉक्टरों की सुविधा होगी. यहां इमरजेंसी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी. यहां पर कॉर्निया एंड रिफ्रैक्टिव, ग्लूकोमा रेटिना, आंख के पर्दे, मोतियाबिंद के इलाज की बेहतर सुविधा होगी. इसके अलावा मरीज के लिए 12 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. रोजाना 1500 से 2,000 मरीज अपनी आंखों का इलाज कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- 160 KM की रफ्तार से कीजिए ट्रेन से सफर, केवल 8 घंटे में पटना से पहुंच जाएंगे दिल्ली
बुजुर्गों के लिए अलग ओपीडी
इस अस्पताल में बुजुर्गों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें लंबी लाइन में ना खड़ा होना पड़ा. अगर किसी मरीज को आंख में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की समस्या होती है तो उसका इलाज भी मिल सकेगा, क्योंकि इसके लिए भी यहां एक अलग से सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा यहां रिसर्च की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जहां डॉक्टर आंखों की समस्याओं पर रिसर्च कर सकते हैं. यह नेत्र अस्पताल ना केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए नेत्र चिकित्सा का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!