पटनाः Nose Ring: हमारे शरीर के दोनों अंग कान व नाक में प्रेशर पॉइट एक्यूप्रेशर का अच्छा स्थान होते हैं जो कि हमारे बीमारियों से लड़ने वाले तंत्र को मजबूत करते हैं, इसलिए महिला और पुरुष दोनों को नाक व कान छिदवाना फायदेमंद होता है. नाक हमेशा बाईं ओर से छेदी जाती है क्योंकि यहां की नस महिला प्रजनन के अंगों से जुड़ी हुई होती है. नाक के बांये और के हिस्से में छेद करवाने से महिलाओं को प्रसव के समय भी कम दर्द होता है, क्योंकि शरीर के विशिष्ट दबाव बिंदुओं पर दबाव पड़ता है और दर्द से राहत मिलती है. तो चलिए जानते है नाक में जेवर पहनने के फायदे 'ज्वेलरी का अनदेखा सत्य की किताब' के जरिए जो 'महेश अरोड़ा, अरोड़ा सन्स' द्वारा लिखी गई है.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाक में जेवर पहनने के फायदे 


1. मासिक दर्द में दर्द कम होता है. नाक के बांये तरफ छिदवाने से शिशु को जन्म देते समय दबाव बिंदु पर दबाव डालने का सीधा असर महिलाओं के जनन तंत्र पर पड़ता है. इसलिए नाक कान छिदवाने से लेबर पेन कम होता है. 


2. महावारी अनियमित नहीं होती है. हमारे शरीर के सभी अंग तंत्र का और नसों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते हैं. हमारे नाक के एक्यूप्रेशर पॉइंट जनन तंत्र से जुड़े होते हैं, इसलिए नाक छिदवाने से माहवारी का दर्द कम होता है. साथ ही पीरियड भी समय पर आते हैं और इस समस्या का निदान होता है. 


3. नाक छिदवाने से माइग्रेन का दर्द भी कम महसूस होता है. 


4. क्रोध पर नियंत्रण:- हमारे शरीर में नाक और कान ऐसे अंग होते हैं जो रक्त संचार में मदद करते हैं. दिमाग तक रक्त को पहुंचाते हैं. इन दो अंगों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. नाक कान में प्रेशर पॉइंट पर छिदवाने के कारण रक्त संचार सही होता है और दिमाग की शक्ति बढ़ती है. जिससे महिलाओं को गुस्सा कम आता है और उनका रक्तचाप भी सामान्य रहता है. 


5. आंखों की तंदुरुस्ती:- नाक व कान छिदवाने से हम जिन प्रेशर पॉइंट पर दबाव डालते हैं. वह सीधा हमारी आंखों से भी जुड़े हुए होते है. अतः यह आंखों को चमकदार व स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं. 


6. सर्दी जुकाम से राहत:- नाक या कान छिदवाने से सर्दी जुकाम कफ और स्वास्थ संबंधी रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. यह सही जगह पर प्रेशर बढ़ने से होता है.


7. आमतौर पर सोने व चांदी की नथ पहनी जाती है तो इन दोनों धातुओं के गुण भी हमारे शरीर को लाभ पहुंचाते हैं. क्योंकि यह लगातार हमारे शरीर के संपर्क में रहती है. 


8. शुक्राणुओं की संख्या में बढ़ोतरी:- अगर हम नाक व कान छिदवाते हैं तो हमारे शुक्राणु बढ़ जाते हैं. भारत में तो प्राचीन काल से नाक व कान छिदवाने की परंपरा रही है. पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या इसके द्वारा बढ़ जाती है. अगर वह सही जगह पर नाक व कान में सिद्ध करवाते हैं और उसमें सोने या चांदी के जेवर पहनते हैं.


9. पुरुषों को नथ पहने हुए महिला बहुत ही आकर्षक और उत्तेजक लगती है. यह बहुत ही कमाल की बात है कि जो महिलाएं खूबसूरत नथ पहनती हैं. वह अपनी और पुरुषों को आकर्षित करती हैं और उनका आत्मविश्वास और उनकी तरफ खिंचाव को नथ बढ़ाती है.


यह भी पढ़ें- Ear Piercing: कान-नाक छिदवाते समय इन सावधानियों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी