पटना : बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2023 में आठ करोड़ से अधिक पर्यटक बिहार के ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक स्थलों का दीदार करने यहां पहुंचे. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष बिहार में आठ करोड़ 21 लाख 32 हजार 277 पर्यटकों ने भ्रमण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आठ करोड़ 15 लाख 85 हजार 701 देसी पर्यटक तथा पांच लाख 46 हजार 576 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. बताया जाता है कि बिहार में पहली बार किसी एक वर्ष में इतने पर्यटक यहां पहुंचे.  विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में बिहार में कुल 2 करोड़ 54 लाख पर्यटक ही पहुंचे थे. वर्ष 2023 में राजगीर देसी पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा स्थल रहा तो गया विदेशियों के लिए पहली पसंद बना. राजगीर में पिछले वर्ष 3.32 करोड़ देसी पर्यटक पहुंचे जबकि 81 हजार विदेशियों ने यहां के रमणीक स्थलों का दीदार किया.


दूसरी ओर गया में पिछले साल कुल 96 हजार 328 विदेशी सैलानी आए, जबकि बोधगया में 87899 विदेशी पर्यटक पहुंचे. वैशाली में पिछले वर्ष 88 हजार 646 विदेशी सैलानी पहुंचे थे. पटना की बात करें तो पिछले वर्ष यहां 76.32 लाख पर्यटक यहां पहुंचे. नालंदा में पिछले वर्ष विदेशी सैलानियों की संख्या 62855 रही जबकि देसी पर्यटकों की संख्या 14.16 लाख रही. पिछले वर्ष गया में एक महीने तक चलने वाले पितृपक्ष मेला में 41092 विदेशी तथा 26.42 लाख देसी पर्यटक पहुंचे थे.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए- राजद के एमएलसी रामबली सिंह की सदस्यता खत्म, दलविरोधी आचरण को लेकर कार्रवाई