Petrol-Diesel Price: ऑयल कंपनियों ने जारी कर दी पेट्रोल-डीजल रेट लिस्ट, नोएडा सहित इन शहरों में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का नया रेट
देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत देश की सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं. 26 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जा चुके हैं. आज देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है. वहीं कुछ शहरों में फ्यूल की कीमतों में बढ़त भी दर्ज की गई है.
Petrol and Diesel Latest Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 26 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. बता दें कि देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत देश की सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं. 26 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जा चुके हैं. आज देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है. वहीं कुछ शहरों में फ्यूल की कीमतों में बढ़त भी दर्ज की गई है. आप भी अपने शहर के दाम चेक कर सकते हैं.
इन शहरों में कम हुए दाम
यूपी की ताजनगरी आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है. आगरा में पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 96.10 रुपये और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.27 रुपये लीटर बिक रहा है. गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 56 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये और डीजल 56 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में 6 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 97.04 रुपये और 5 पैसे सस्ता होकर डीजल89.91 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में भी रेट में बदलाव
देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. नोएडा में पेट्रोल 47 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपये तो वहीं डीजल 43 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर हो गया है. सीएम योगी के शहर गोरखपुर में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.91 रुपये तो डीजल 14 पैसे महंगा होकर 90.09 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 108.45 रुपये, डीजल 33 पैसे महंगा होकर 93.69 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल के दाम में 55 पैसे बढ़ोतरी हुई है. अब पेट्रोल का नया रेट 108.62 रुपये लीटर तो वहीं डीजल 50 पैसे महंगा होकर 93.85 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, किसानों के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करें
देश के हर राज्य और शहर की पेट्रोल डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. ऐसे में आप घर बैठे केवल एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक कर सकते हैं. इसके लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. इंडियन ऑयल के ग्राहक को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके कुछ मिनट के भीतर ही आपको नये रेट्स ता पता चल जाएगा.