बेगूसराय: अब तक आपने कई तरह की बीमारियों के संबंध सुना होगा और देखा होगा. पर क्या आपने यह सुना हैं कि एक डेढ़ साल का बच्चा अपने ही शरीर के अंगों को चबा जाता है. सुनने मे अजीब लगने वाले यह वाकया बेगूसराय का है, यहां एक मासूम बच्चा अब तक अपनी अंगुली जीव और होंठ को चबा चुका है.  लेकिन डॉक्टर अब तक कोई समाधान नहीं ढूंढ पाए हैं. रूह में सिहरन पैदा करने वाली यह रोग बेगूसराय स्थित एक निजी अस्पताल से सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जानें क्या है पूरा मामला


जटिल रोग से ग्रस्त बच्चा मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले डेढ़ वर्षीय लक्ष्य कुमार अपने माता पिता के इकलौते पुत्र है. माता-पिता हर हाल में अपने बच्चे को बचाना चाहते हैं और डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ तांत्रिको से झाड़फूंक तथा दुआ मांगने को बेबस बने हुए हैं. पीड़ित मां ने बताया कि डेढ़ साल की उम्र में बीते दो माह से ये लक्षण प्रबल रूप से सामने आया है. उन्होने बताया कि पटना सहित कई अन्य चिकित्सकों को दिखाने के बाद बेगूसराय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण कुमार से इलाज करा रहे हैं. 


इस जानलेवा रोग के संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने स्टडी के दौरान लेस्क निहान सिंड्रोम नामक बीमारी के बारे में सैद्धांतिक रूप से सिर्फ पढ़ाई की थी लेकिन अपने कार्यकाल में पहली बार ऐसे मरीज से सामना करना पड़ा है. उन्होंने बच्चे की दुर्दशा को देख गहरी चिंता जताई है और बताया कि यह अनुवांशिक बीमारी है. इस रोग में मौत के समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसका समुचित इलाज नहीं है. 


चिकित्सकों ने बताया कि अबतक बच्चे अपनी नीचे की होंठ, जीभ और एक अंगुली के कुछ भागों को खा चुका है, इसलिए इससे बचने के लिए बच्चे के मुंह में निडिल डालकर ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे उसके सहारे भोजन कर सकें और इस प्रकार की हरकत को रोका जा सके. फिलहाल बच्चे को ठीक कराने की आस लिए उसके परिजन हताश और निराश होकर निजी क्लीनिक में भर्ती रहकर किसी चमत्कार की उम्मीद में इलाजरत हैं जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.