600 बच्चों का एक बाप, कोर्ट का भी भन्ना गया दिमाग, 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की दी धमकी
नीदरलैंड्स की कोर्ट ने एक बेहद हैरान करने वाला मामला सुनाया है. कोर्ट ने एक शख्स से कहा है कि वो भविष्य एक भी बच्चा पैदा नहीं करेगा. अगर उसने ऐसा किया तो उसे 1.10 लाख डॉलर यानी 90 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा. बता दें कि इस शख्स के पूरी दुनिया में 500-600 बच्चे हैं.
Patna: नीदरलैंड्स की कोर्ट ने एक बेहद हैरान करने वाला मामला सुनाया है. कोर्ट ने एक शख्स से कहा है कि वो भविष्य एक भी बच्चा पैदा नहीं करेगा. अगर उसने ऐसा किया तो उसे 1.10 लाख डॉलर यानी 90 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा. बता दें कि इस शख्स के पूरी दुनिया में 500-600 बच्चे हैं. ये इंसान एक स्पर्म डोनर हैं. इसकी उम्र 41 साल हैं. युवक का नाम जोनाथन मीजर है. उसके स्पर्म से 500-600 बच्चे पैदा हो चुके हैं. बॉयोलॉजिकल रूप से वो इन सब बच्चों का बाप है.
बन गया है 600 बच्चों का बाप
कोर्ट ने इस शख्स को आदेध दिया है कि उसने जहां-जहां अपना स्पर्म डोनेट किया हैं, वहां लेटर लिखकर उसके शेष स्पर्म को नष्ट करने को कहे. ये स्पर्म सिर्फ उन्ही के लिए छोड़ा जाए, जिनके माता-पिता ने पहले से बुकिंग की हो. शख्स के जीवन में सब ठीक चल रहा था, लेकिन मामला तब और ज्यादा बिगड़ गया जब एक नागरिक संस्था ने कोर्ट में केस दर्ज कराया. उन्होंने कोर्ट में कहा था कि जोनाथन के स्पर्म से पैदा हुए बच्चों के कारण उनके बच्चों की नीजता का हनन किया है.
उनके स्पर्म से पैदा हुए बच्चे आपस में भाई-बहन ही होंगे. ऐसे में अगर भविष्य में वो किसी रोमांटिक रिलेशनशिप में आ जाते हैं तो ये व्याभिचार की श्रेणी में आ जाएगा. ये इनसेट ब्रीडिंग हैं, जो मानवता के लिए ठीक नहीं हैं.
नीदरलैंड्स में पहले भी बैन हो चुके हैं
जोनाथन पहले से ही स्पर्म डोनेट करते थे. उनके स्पर्म डोनेशन की बात 2017 में सामने आई थी. तब फर्टिलिटी क्लिनिक्स ने उन्हें स्पर्म डोनेशन से ब्लैकलिस्ट कर दिया था. वो नीदरलैंड्स में ही 100 बच्चों के बॉयोलॉजिकल पिता हैं. फर्टिलिटी क्लिनिक्स से बैन होने के बाद वो दूसरे देशों में स्पर्म डोनेट कर रहे हैं.