तीसरे मोर्चे के लिए BJP विरोधी नेताओं को न्यौता, CM नीतीश पर टिकी सभी की निगाह
CM नीतीश कुमार आज फतेहाबाद में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर आज सम्मान रैली में हिस्सा लेंगे. इस बार वो हरियाणा वो ख़ास मिशन पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मिलने के बाद वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे.
Nitish Kumar in Haryana:CM नीतीश कुमार आज फतेहाबाद में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर आज सम्मान रैली में हिस्सा लेंगे. इस बार वो हरियाणा वो ख़ास मिशन पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मिलने के बाद वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ लालू प्रसाद यादव भी रहेंगे. इस विपक्षी एकता की मुहिम में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार भी अहम भूमिका अदा करते हैं. इस रैली में तृणमूल कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि भाग नहीं ले रहा है. जिस वजह से विपक्षी एकता की मुहिम झटका लगा है.
CM नीतीश को रिसीव करने खुद एयरपोर्ट जाएंगे ओपी चौटाला
नीतीश कुमार के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें रिसीव करने के लिए खुद ओपी चौटाला सिरसा एयरफोर्स स्टेशन जाएंगे. नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. वे अभय सिंह सिरसा स्थित निवास पर नाश्ता करेंगे. जबकि बाकी नेता फतेहाबाद में हेलीकॉप्टर से आएंगे.
पार्टी ने इन्हें दिया निमंत्रण
फतेहाबाद के 'सम्मान दिवस रैली' में देश के 11 बड़े राज्य के भाजपा विरोधी नेताओं को रैली का निमंत्रण दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी दैवगौड़ा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुला, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू, तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, माकपा नेता सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और राजस्थान के सांसद हनुमान बैनीवाल भी आमंत्रित हैं.