Padmini Ekadashi 2023:हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक एक साल में 24 एकादशियां होती है. लेकिन मलमास के कारण इसकी संख्या 26 हो जाती है. सावन महीने के मलमास के शुक्ल पक्ष में पद्मिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. पद्मिनी एकादशी 3 साल में एक बार मनाई जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है पद्मिनी एकदशी?
इस साल अधिक मास के कारण 29 जुलाई को पद्मिनी एकादशी मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, पद्मिनी एकादशी की शुरूआत 28 जुलाई 2023 को दोपहर 02 बजकर 51 मिनट होगी और इसका समापन 29 जुलाई 2023 को दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर होगा.


पद्मिनी एकदाशी पूजा विधि
पद्मिनी एकादशी के दिन भक्त भगवान विष्णु की अराधना करते हैं.
इस दिन उपासक सूर्योदय से पहले जगकर स्नान करें.
इसके बाद पूजा घर को साफ करें. 
गंगाजल से पूजा घर को शुद्ध कर लें.  
उपासक पीले रंग का वस्त्र धारण करें.
एक चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाएं.
भगवान विष्णु को फल, फूल, धूप-दीप, अक्षत, चढ़ाएं.
इसके बाद विष्णु स्तोत्र का पाठ करें और व्रत कथा का पाठ सुनें.


पद्मिनी एकादशी व्रत का महत्व
पद्मिनी एकादशी के दिन भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत करने पर भगवान विष्णु भक्तों को सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, पद्मिनी एकादशी के दिन व्रत रखने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है इसके साथ ही जन्म और मृ्त्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है. 


डिस्क्लेमर- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.


ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: इस साल कब मनाई जाएगी रक्षाबंधन जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व