पटना: Pakistan Blind Cricket Team VISA For India: भारत में खेले जाने वाले 'ब्लाइंड टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप' के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने पाकिस्तान (Pakistan) की दृष्टिबाधित (Vision Impaired) क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा (Indian VISA) जारी करने के लिए वीजा क्लीयरेंस मिल गया है. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को विदेश मंत्रालय वीजा जारी करेगा ताकि वे मौजूदा टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत की यात्रा कर सकें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल 
इससे पहले मंगलवार (6 दिसंबर) को पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (PBCC) ने बयान जारी करते हुए ये दावा किया था की भारतीय विदेश मंत्रालय से टीम को भारत आने की अनुमति नहीं मिली है. पीबीसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि , ‘‘पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से अधर में लटक गई.  मौजूदा विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होता इसकी पूरी संभावना थी और पाकिस्तान की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उसके खिताब जीतने की प्रबल संभावना थी.’’


पीबीसीसी हुआ नाराज
पीबीसीसी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि, ''विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट को इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ से हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे ताकि भविष्य में भारत को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी न मिले.'' 


ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd ODI Pitch Report, Weather: दूसरे वनडे मैच में बारिश की संभावना बेहद कम, जानें कैसा रहेगा पिच का हाल


17 दिसंबर को फाइनल 
बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है. टुर्नामेंट का आयोजन 5 से 17 दिसंबर के बीच हो रहा है. टुर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि 17 दिसंबर को बेंगलोर में फाइनल का महामुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मैचों के लिए दिल्ली, फरीदाबाद, बेंगलोर, मुंबई और इंदौर को चुना गया है. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं.