पंकज चौधरी ने झारखंड में एनडीए की जीत का किया दावा, एकता पर दिया जोर
![पंकज चौधरी ने झारखंड में एनडीए की जीत का किया दावा, एकता पर दिया जोर पंकज चौधरी ने झारखंड में एनडीए की जीत का किया दावा, एकता पर दिया जोर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/12/3403258-politics-2.png?itok=dJ7E6Q50)
Bihar News: पंकज चौधरी ने जनता को यह संदेश दिया कि एनडीए का गठबंधन मजबूत है और आगामी चुनावों में उनकी जीत पक्की है. उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए समाज और देश में एकता की अहमियत पर जोर दिया.
बेगूसराय: बेगूसराय में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनावों में एनडीए की जीत का दावा किया. जब उनसे बांटोगे तो काटोगे वाले बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह बात नई नहीं है. उन्होंने आजादी के समय हुए बंटवारे का उदाहरण देते हुए कहा कि जब देश बंटा तो भारी नरसंहार हुआ. इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगर समाज और देश के लोग एकजुट रहेंगे, तो देश बंटेगा नहीं और समाज में शांति बनी रहेगी.
पंकज चौधरी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है, लेकिन सरकार अपना काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में छात्रों के आंदोलन को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से बचते हुए इसे नजरअंदाज कर दिया. दरअसल, पंकज चौधरी दो दिवसीय दौरे पर 11 नवंबर को बेगूसराय पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और बाद में समाहरणालय में आकांक्षी जिला योजना को लेकर बैठक की. इसके बाद, उन्होंने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय का दौरा किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और एनडीए की मजबूती पर भरोसा जताते हुए महाराष्ट्र और झारखंड में जीत का दावा किया. साथ ही, योगी आदित्यनाथ के 'बांटोगे तो काटोगे' वाले बयान का समर्थन करते हुए एकजुटता की बात दोहराई.
इस दौरे के दौरान पंकज चौधरी ने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि एनडीए का गठबंधन मजबूत है और आगामी चुनावों में उनकी जीत तय है. उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़िए- असम में पुलिया से नीचे गिरी कार, बिहार के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत