बेगूसराय: बेगूसराय में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनावों में एनडीए की जीत का दावा किया. जब उनसे बांटोगे तो काटोगे वाले बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह बात नई नहीं है. उन्होंने आजादी के समय हुए बंटवारे का उदाहरण देते हुए कहा कि जब देश बंटा तो भारी नरसंहार हुआ. इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगर समाज और देश के लोग एकजुट रहेंगे, तो देश बंटेगा नहीं और समाज में शांति बनी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंकज चौधरी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है, लेकिन सरकार अपना काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में छात्रों के आंदोलन को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से बचते हुए इसे नजरअंदाज कर दिया. दरअसल, पंकज चौधरी दो दिवसीय दौरे पर 11 नवंबर को बेगूसराय पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और बाद में समाहरणालय में आकांक्षी जिला योजना को लेकर बैठक की. इसके बाद, उन्होंने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय का दौरा किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और एनडीए की मजबूती पर भरोसा जताते हुए महाराष्ट्र और झारखंड में जीत का दावा किया. साथ ही, योगी आदित्यनाथ के 'बांटोगे तो काटोगे' वाले बयान का समर्थन करते हुए एकजुटता की बात दोहराई.


इस दौरे के दौरान पंकज चौधरी ने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि एनडीए का गठबंधन मजबूत है और आगामी चुनावों में उनकी जीत तय है. उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया.


इनपुट- राजीव कुमार


ये भी पढ़िए-  असम में पुलिया से नीचे गिरी कार, बिहार के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत