पटना: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी बात कही है.  उन्होंने कहा कि आगामी टी20 सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ी चुनौती होंगे.  यह बात उन्होंने रविवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.  इस दौरान कमिंस ने टीम डेविड (Tim David) के डेब्यू और भारतीय पिचों के बारे में विस्तार से बातचीत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट एक क्लास प्लेयर 
पैट कमिंस ने विराट कोहली की फॉर्म में वापसी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'एशिया कप तो मैंने नहीं देखा लेकिन पता है कि विराट कोहली ने शतक बनाया है. विराट एक क्लास प्लेयर हैं. किसी न किसी वक्त पर उन्हें फॉर्म में आना ही था. अगले हफ्ते हमारे लिए वह चुनौती बनेंगे.'


टिम डेविड हमारे लिए एक्स-फैक्टर
पैट कमिंस ने टिम डेविड पर कहा, 'यह देखना बहुत अच्छा लग रहा है कि टीम में टिम डेविड को शामिल किया गया है. अगर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो उम्मीद है कि वो वैसा ही प्रदर्शन करेंगे, जैसा कि दुनियाभर की घरेलू लीग में वो करते आ रहे हैं. मुझे लगता है कि वह हमारे लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे.'


भारतीय पिचों पर अलग-अलग पेस 
कमिंस ने भारतीय पिचों के बारे में कहा कि , 'मुझे लगता है कि भारत में ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादातर मैचों में पिचों पर अलग-अलग पेस होती है. यहां की बाउंड्री भी थोड़ी छोटी होती है. मुझे लगता है जल्द ही आपको यहां के माहौल में ढलने की जरूरत होती है. आपको कभी धीमी विकेट मिलती है तब एक बॉलर के लिए कटर और दूसरी तरह की गेंदें अहम हो जाती हैं. वैसे हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.'


ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: BCCI ने बताया वर्ल्ड कप में कैसे शामिल हो सकते हैं मोहम्मद शमी, 10 अक्टूबर तक आखिरी फैसला