पटना: Pathaan Trailer Out: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में किंग खान का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. पठान फिल्म के ट्रेलर में एक्शन और वीएफएक्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. बता दें कि फिल्म पठान को 3 भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.  फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख का स्वैग देखेने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि ‘खान इज बैक’. टीजर में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच फाइट सीन दिखाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख खान ने मचाया धमाल


फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रही है. वहीं ट्रेलर में सलमान खान की एंट्री का इंतजार कर फैंस को अभी और इंतजार करना होगा.  बता दें ‘पठान’ फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाने वाला है. शाहरुख खान के फैंस लंबे समय से अपने फेवरेट स्टार को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान ना सिर्फ बड़े पर्दे पर वापसी करते दिख रहे हैं, बल्कि अपनी रोमांस किंग वाली इमेज से हटकर एक एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठान के इस ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.



तीन भाषा में होगी रिलीज


पठान फिल्म के ट्रेलर में वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. बता दें कि फिल्म पठान को 3 भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाने वाला है. सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को डायरेटर किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है.


ये भी पढ़ें- IND vs SL Live Streaming: जानें कब-कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का पहला मैच, इतने बजे होगा शुरू