पटना : पटना के सचिवालय थाने के भिखारी ठाकुर गोलंबर के पास शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी से 18 लाख रुपये नकद बरामद हुए. सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने स्कूटी सवार युवक रोहन कुमार को हिरासत में ले लिया. रोहन कुमार गर्दनीबाग का रहने वाला है और ठेकेदार है. वह बोरिंग रोड से अपने घर जा रहा था, तभी चेकिंग के दौरान उसकी स्कूटी की डिक्की से यह पैसे मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और रोहन कुमार से पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि युवक से इन पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी ली जा रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस घटना की सूचना दी गई है.


सघन चेकिंग अभियान में पुलिस का सख्त रवैया
शुक्रवार की रात पटना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया. सभी सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी ने अभियान की कमान संभाली. आर ब्लॉक, अटल पथ, बेली रोड, राजाबाजार, गांधी मैदान, कंकड़बाग, नाला रोड, डाकबंगला और एग्जीबिशन रोड सहित प्रमुख जगहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच की गई.


इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध युवकों और छेड़छाड़ किए गए नंबर वाले वाहनों को हिरासत में लिया. बड़े, छोटे और व्यवसायिक वाहनों की तलाशी ली गई. वाहन चालकों और सवार लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया गया. साथ ही पुलिस के इस सघन जांच अभियान से पटना सिटी के कई इलाकों में हलचल मच गई. बाकरगंज और खेतान मार्केट के पास भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लोगों ने जगह-जगह भारी पुलिस बल देखा, जिससे बाजारों में हल्की अफरातफरी का माहौल बन गया.


पुलिस का कहना है कि यह अभियान अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए चलाया गया है. जांच के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़िए-  'जागे यूपी-बिहार', पलायन की पीड़ा को जनजागृति में बदलता मनोज भावुक गीत