Dubai International Airport: दुनिया में सबसे बड़ा एयरपोर्ट 'किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट' है. यह एयरपोर्ट मुंबई शहर से भी बड़ा है. इसका क्षेत्रफल लगभग 780,000 वर्ग मीटर है.
Trending Photos
Dubai International Airport: दुनिया में सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है? अगर आप यही सवाल सोच रहे हैं, तो इसका जवाब है 'हर्डाे' एयरपोर्ट (Heathrow Airport) नहीं, बल्कि 'किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट' (King Fahd International Airport), जो सऊदी अरब के धमन शहर में स्थित है. यह एयरपोर्ट न केवल दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, बल्कि इसका आकार मुंबई शहर से भी बड़ा है.
किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत
किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सऊदी अरब के पूर्वी हिस्से में स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 780,000 वर्ग मीटर (780 वर्ग किलोमीटर) है. ये एयरपोर्ट 1999 में शुरू हुआ था. कुछ मीडिाय रिपोर्ट के अनुसार यहां रोजाना करीब 1 करोड़ पैसेंजर यात्रा करते है. यात्रियों के हिसाब से ये एयरपोर्ट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. और यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक मुख्य केंद्र बन चुका है. इस एयरपोर्ट का आकार इतना बड़ा है कि यह पूरी मुंबई शहर से भी ज्यादा बड़ा है. मुंबई का कुल क्षेत्रफल लगभग 603 वर्ग किलोमीटर है, जो किंग फहद एयरपोर्ट के आकार से काफी छोटा है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बना रहे शख्स का वीडियो, इंटरनेट पर हुआ बंपर वायरल
किंग फहद एयरपोर्ट नाम क्यों पड़ा
यह एयरपोर्ट न केवल आकार में बड़ा है, बल्कि इसमें आधुनिक सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं है. यहां से दुनिया के कई बड़े शहरों के लिए उड़ानें जाती हैं और यह एयरपोर्ट सऊदी अरब के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात केंद्रों में से एक है. किंग फहद एयरपोर्ट का नाम सऊदी अरब के किंग फहद बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के नाम पर रखा गया है.
किंग फहद एयरपोर्ट का क्षेत्रफल
किंग फहद एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 780,000 वर्ग मीटर (780 वर्ग किलोमीटर) है. यह इतने बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है कि इस एयरपोर्ट को देखकर आपको किसी पूरे छोटे शहर का अहसास हो सकता है. इसके विशाल आकार के कारण यह न केवल हवाई यात्रा, बल्कि अन्य बहुत सारी सेवाओं का भी केंद्र बन चुका है. यहां पर 4 रनवे, 2 टर्मिनल और कई पार्किंग क्षेत्र हैं और ये एयरपोर्ट हर साल 1 लाख 25 हजार टन कार्गो हैंडल करता है. इतना बड़ा एयरपोर्ट होने के बावजूद यहां पर यात्रियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं, जिनमें शॉपिंग मॉल्स, फूड कोर्ट, होटल और अन्य आरामदायक सुविधाएं शामिल हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
किंग फहद एयरपोर्ट का आकार इतना बड़ा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है. इसे दुनिया में एक 'सिटी एयरपोर्ट' भी कहा जाता है, क्योंकि इसका आकार इतने बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है कि आपको यहां पर पूरी तरह से अलग दुनिया का अहसास होता है. इसके विशाल क्षेत्रफल के कारण इस एयरपोर्ट में यात्रियों को चलते हुए काफी समय लगता है, लेकिन सुविधाओं की कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे गरीब जिला नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
किंग फहद एयरपोर्ट और मुंबई शहर
मुंबई का क्षेत्रफल लगभग 603 वर्ग किलोमीटर है, जबकि किंग फहद एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 780 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक है. इसका मतलब यह है कि किंग फहद एयरपोर्ट आकार में मुंबई शहर से भी बड़ा है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये एयरपोर्ट कितने विशाल आकार का होगा, तो कल्पना कीजिए कि यह एक पूरा शहर जितना बड़ा है. ये एयरपोर्ट हर साल 1 लाख 25 हजार टन कार्गो हैंडल करता है.