Bihar AQI Today: बिहार में ठंड का कहर अब दिखने लगा है. राज्य में बढ़ते ठंड के साथ ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स पटना का देखने को मिल रहा है. पटना के इको पार्क में एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 तक पहुंच गया है. वहीं, पुरे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 तक पहुंच गया है. बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो गया का AQI 153 पाया गया है. औरंगाबाद का AQI 119, नालंदा का AQI 212, हाजीपुर का AQI 144, मुजफ्फरपुर का AQI 203, छपरा का AQI 151, मोतिहारी का AQI 194, दरभंगा का AQI 176, सीतामढ़ी का AQI 168, अररिया का AQI 190, पूर्णिया का AQI 137, बेगूसराय का AQI 113 और सहरसा का AQI 185 दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: शादी करने निकली बारात, शव लेकर लौटी... जानिए क्या है पूरा मामला


पटना के AQI में उछाल 
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने का दावा करती आ रही है. हालांकि, जिस तरह के हालत अभी बने हुए हैं, निश्चित तौर पर राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी, मोकामा टाल में 400 बीघा जमीन जलमग्न


AQI बढ़ने पर बरते ये सावधानी 
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने पर लोगों को कुछ सावधानी जरूर से बरतनी चाहिए. जैसे- उन्हें जितना कम हो सके घर से बाहर निकलना चाहिए. जब भी घर से बाहर जाए मास्क लगाकर ही जाना चाहिए. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करें, योग करें और पोषक तत्व से भरपूर पदार्थों का सेवन करें.  


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!