पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में शनिवार को छात्रों के दो गुट वोटिंग को लेकर आपस में भिड़ गए. पटना कॉलेज में छात्रों की भीड़ के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग होते है कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी ऑय कार्ड लाकर वोटिंग कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मालमा
बता दें कि छात्रों का जत्था पहले आपस में मारपीट करने लगा और उसके बाद यह एक दूसरे को गाली गलौच और अपशब्द कहने लगे. पटना कॉलेज ग्राउंड छात्रों के दो गुट आपस में उलझ गए. पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. बाद में यही छात्रों का जत्था पटना कॉलेज के प्रवेश द्वार पर पहुंचा यहां तकरीबन 150 की संख्या में छात्र और छात्राएं थी. पुलिस मूकदर्शक बनी रही और इसी बीच एक अज्ञात शख्स ने हवाई फायरिंग की. यहां चार से पांच राउंड फायरिंग हुई इस दौरान यहां पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.


छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
बता दें कि फायरिंग के बाद लोग जान बचाकर भागने लगे. भीड़ में खड़े होकर जिस अज्ञात शख्स ने फायरिंग की वह भीड़ का सहारा लेकर भागने में कामयाब हो गया. तब तक पुलिस तैनात हो चुकी थी पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया जिसके बाद उपद्रवी छात्र वहां से भाग खड़े हुए. बता दें कि अब तक पूरी घटना पर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला है. पटना कॉलेज में पहले भी हिंसा होती रही है. हालांकि यहां चुनाव के दौरान चार थानों की टीम लगाई गई थी. उसके बाद भी आखिरकार यहां पर हिस्सा और फायरिंग दोनों हो गई.


इनपुट- प्रीतम कुमार


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: बिहार में पटना छात्र संघ चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, जानें बिहार-झारखंड की सभी बड़ी खबरें यहां