पटना: राजधानी में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की बड़ी घटना सामने आई है. यह मुठभेड़ फुलवारी थाना क्षेत्र के हिंदुनी गांव के पास हुई, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में गौरीचक थाना के सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार घायल हो गए, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी मौके पर ही ढेर हो गए. साथ ही घटना तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि डकैती की एक बड़ी योजना को अंजाम देने के लिए अपराधी हिंदुनी गांव में एकत्र हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधियों को मार गिराया गया. घायल सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार को इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटनास्थल पर बरामद हथियार और वाहन
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल, आधा दर्जन कारतूस, एक पिकअप वैन और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि फरार अपराधियों का पता लगाया जा सके. साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी पटना, अवकाश कुमार ने बताया कि ये अपराधी कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये अपराधी एक और बड़ी डकैती की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें घेर लिया, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई.


फरार अपराधियों की तलाश जारी
मुठभेड़ के दौरान कुछ अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी तेज कर दी है. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही फरार अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. यह घटना एक बार फिर राजधानी में अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों और पुलिस की सतर्कता को उजागर करती है. पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई, लेकिन इस मुठभेड़ ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.


इनपुट- प्रकाश सिन्हा


ये भी पढ़िए-  कौन है IAS चंद्रशेखर? BPSC प्रोटेस्ट के बीच जिन्होंने प्रशांत को कराया गिरफ्तार