पटना: पटना के दानापुर अनुमंडल के रूपसपुर थाना क्षेत्र में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने वाले किंग ऑफ कालिया गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों के आरोप हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए इस गैंग की जानकारी मिली. वीडियो में गैंग के सदस्य हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए दिख रहे थे. रुकनपुरा स्थित बेली रोड के पास किसान रिसोर्ट के नजदीक गैंग के ये सदस्य हथियारों का प्रदर्शन कर रहे थे. जांच के बाद पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार किए गए सदस्यों में गैंग के मुख्य सरगना आदित्य सिंह, दीपू कुमार और खुशी अंकित के साथ-साथ आठ अन्य सदस्य शामिल हैं. इनके नाम सौरभ कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार, हैप्पी कुमार, कुमार सुजल, राहुल कुमार, गोलू कुमार और दीपक कुमार मांझी हैं। इन पर दानापुर और रूपसपुर थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. एएसपी ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों का मकसद समाज में डर और दहशत फैलाना है. ये लोग अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते हैं और रंगदारी, कांट्रेक्ट किलिंग, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पकड़े गए सभी सदस्य 18 से 22 वर्ष की आयु के हैं.


पुलिस ने बताया कि गैंग के कुछ सदस्य पहले से ही जेल में बंद हैं. इनमें सन्नी कुमार, रौनक, लाडला उर्फ पीयूष, छोटू कुमार और निशांत शामिल हैं. इन सभी पर हत्या और लूट जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से कालिया गैंग का नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह के अपराधी गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट- जी बिहार झारखंड


ये भी पढ़िए -  अमित शाह के बयान पर विपक्ष के साथ खड़े हुए पारस, बोले- अंबेडकर दलित थे, इसलिए...