पटना : पटना पुलिस ने महज 5 घंटे में अक्षय के अपहरण और 15 लाख के फिरौती का खुलासा किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते 27 अगस्त को आवेदक अमित कुमार के द्वारा उसके भाई अक्षय कुमार के अपहरण और उसके फिरौती की मांग की खबर फुलवारी थाने की पुलिस को दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सूचना मिलते ही फुलवारी थाने की पुलिस एक्टिव हुई और मामले की तहकीकात में जुट गई और फिरौती की मांग के लिए इस्तेमाल की जाने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया. लेकिन अपराधी बार-बार वह फिरौती की रकम लेने के लिए अपना स्थान चेंज कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इस मामले में फुलवारी शरीफ के अपहरणकर्ता अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. 


वही वेस्ट एसपी ने बताया कि कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार अमित और सकुशल बरामद अक्षय कुमार ने पुलिस के सामने कई राज उगले. जिसमें साइबर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत अक्षय कुमार के घर की तलाशी ली. जिसमें कई जाली स्टांप,कागजात, हार्ड डिस्क और चार मोबाइल को बरामद किया है. फिलहाल अपहरण मामले में तीन से चार लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, बहरहाल अपहरण मामले को सुलझाने गई पुलिस ने साइबर शातिरों का मामला अलग से दर्ज किया है.


इनपुट- प्रकाश सिन्हा


ये भी पढ़िए-  Wheatgrass Health Benefits : व्हीटग्रास का ये एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को कैंसर के खतरे से रखता है दूर, विटामिन और खनिज है खजाना