Bihar Museum के पास से हुई लूट के 4.35 लाख रुपए बरामद, अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर अपराधी
पुलिस ने राजधानी पटना में बिहार म्यूजियम के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार से पांच लाख रुपए की हुई लूट में से 4 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
Patna: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजधानी पटना में बिहार म्यूजियम के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार से पांच लाख रुपए की हुई लूट में से 4 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
दरअसल, राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेली रोड बिहार म्यूजियम के पास खगौल निवासी संजय चौधरी बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनसे पैसे से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए थे. घटना के बाद से पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि, पुलिस ने अब इस लूट के 4 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
इस मामले को लेकर एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर कोढ़ा गैंग के रूप में हुई थी. पहचान होने के बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पांच पदाधिकारियों का टीम गठित करके कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र जुड़ाव गंज इलाके में छापेमारी की गई थी. यहां से अपराधियों के घर से 4 लाख 35 हजार रुपए को बरामद किये गए थे. हालांकि इस दौरान सभी आरोपी भागने में सफल हुए थे.
इसके अलावा पटना पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लेगी. इसके अलावा पैसे की पैसा की बरामदगी को भी पटना पुलिस बड़ी सफलता मान कर चल रही है.