केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में बिहार के लिए पिटारा खोल दिया था. बिहार में पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे के अलावा गया-बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे. पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे 300 किलोमीटर में बनेगा तो गया-बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे 386 किलोमीटर का होगा. इसी साल दोनों एक्सप्रेसवे पर 100-100 किलोमीटर पर काम शुरू हो जाएगा. इन दोनों एक्सप्रेसवे से राज्य के 21 जिलों के लोगों को फायदा होगा. बता दें कि निर्मला सीतारमण ने दोनों एक्सप्रेसवे के लिए 26,000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: किसान, नौजवान और व्यापारी सब गदगद, मोदी सरकार के तोहफे से बदल जाएगा भागलपुर का भाग्य



पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे से किन जिलों को लाभ मिलेगा


पटना
वैशाली
बेगूसराय
नालंदा
लखीसराय
मुंगेर
खगड़िया 
मधेपुरा 
पूर्णिया


READ ALSO: नीतीश राज में अब पेपर लीक किया तो सीधे होगी जेल! भारी हंगामे के बीच विधेयक पेश



गया-बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का लाभ किन जिलों को 


बक्सर
भोजपुर 
रोहतास 
अरवल 
औरंगाबाद
गया 
जहानाबाद
नवादा 
जमुई 
शेखपुरा 
बांका 
भागलपुर 


READ ALSO: विधानसभा में 'झाल' लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, भारी हंगामे के बाद नीतीश कुमार भड़के


रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की डीपीआर पर चल रहा काम



बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि 719 किलोमीटर वाले रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे और 521 किलोमीटर वाले गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की डीपीआर पर पहले से काम चल रहा है. बिहार में बनने वाले ये सभी एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाएंगे. मोदी सरकार की कोशिश है कि इसी साल दोनों एक्सप्रेसवे के 100-100 किलोमीटर पर काम शुरू हो जाए.