Patna News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज रात राजेंद्र सेतु से आवागमन रहेगा बंद
Patna News: उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाला राजेंद्र सेतु पुल गंगा नदी पर बना सबसे पुराना पुल है. 8 अगस्त यानी आज की रात राजेंद्र सेतु पुल का चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
Patna News: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला राजेंद्र सेतु गंगा नदी पर बना सबसे पुराना पुल है. इस पुल को आठ अगस्त की रात वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा. पटना के राजेंद्र सेतु पर पिछले कई दिनों से इस पर मरम्मत का काम चल रहा है.
123 मीटर होनी है ढलाई
राजेंद्र सेतु 8 अगस्त की रात 10 बजे से 9 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. बताते चलें कि राजेंद्र सेतु में कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका निर्माण कंपनी सहयोगी कंपनी है. कंपनी के प्रोजेक्ट आर्टिस्ट अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि स्पैन संख्या चार में 123 मीटर ढलाई होनी है. ढलाई कार्य के दौरान किसी भी वाहन के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का आवेदन करने में सर्वर डाउन, अंतिम तारीख 10 अगस्त
आवागमन बंद
राजेंद्र सेतु पुल पर वाहनों का आवागमन 9 अगस्त की सुबह 6 बजे के बाद से शुरू हो जायेगा. राजेंद्र सेतु से होकर यात्रा करने वाले कोई भी लोग 8 अगस्त गुरुवार की रात को दूसरे मार्ग से आवागमन करें. नहीं तो आपको सेतु के मोकामा एंड या बेगूसराय के चकिया थाना एंड में रात भर इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती की परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम, 34 शातिर गिरफ्तार
9 अगस्त को सुबह 6 बजे के बाद सामान्य वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसलिए राजेंद्र सेतु से यात्रा करने वाले लोगों को गुरुवार रात 8 अगस्त को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना चाहिए, अन्यथा उन्हें पुल के मोकामा छोर या बेगूसराय में चकिया थाना छोर पर रात भर इंतजार करना पड़ सकता है.