G-20 बैठक की मेजबानी के लिए तैयार पटना, सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा आगाज
जी 20 की भारत अध्यक्षता के तहत एल 20 (श्रम भागीदारी समूह) का दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू हो जाएगा.
Patna: जी 20 की भारत अध्यक्षता के तहत एल 20 (श्रम भागीदारी समूह) का दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू हो जाएगा. सम्मेलन से एक दिन पूर्व बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एल 20 के अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने कहा कि इस सम्मेलन में सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा तथा महिला और रोजगार विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहे इस सम्मेलन में भारत समेत 28 देशों के कुल 173 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि जी20 में शामिल देशों के अलावा भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में जी 20 के लिए बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है.
उनके अनुसार इसके साथ ही इस बार इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और एशियाई विकास बैंक को भी आमंत्रित किया गया है. एल 20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर यहां ज्ञान भवन में करेंगे. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बिहार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम भी वहां मौजूद रहेंगे. केंद्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी.
इस सम्मेलन के मद्देनजर पटना में सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया गया है और कार्यक्रम के मुख्य स्थल ज्ञान भवन, हवाई अड्डे, होटलों और प्रतिनिधियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मार्गों के आसपास यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है. पंड्या ने कहा कि 19 से 21 मार्च, 2023 तक अमृतसर में सम्पन्न एल.20 के उदघाटन बैठक में व्यापक चर्चा के उपरांत दो विषयों पर सहमति पत्र जारी किया गया था और वे विषय थे- सभी को सामाजिक सुरक्षा एवं‘ इंटरनेशनल पोर्टबिलिटी ऑफ सोशल सिक्यूरिटी फंड’ तथा महिला और रोजगार.
उन्होंने कहा कि कहा कि देश भर के 11 शहरों यथा गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर, त्रिवेंद्रम आदि स्थानों पर व्यापक चर्चा हुई जिसमें केंद्र सरकार एवं प्रदेश के श्रम विभागों के अधिकारियों श्रम एवं श्रमिक जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया. उनके अनुसार साथ ही 562 स्थानों पर जिला एवं औद्योगिक स्तर पर स्थानीय मजदूर संगठनों के साथ व्यापक चर्चा हुई. पंड्या ने कहा कि अब यहां एल 20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के समक्ष इन दोनों विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
(इनपुट भाषा के साथ)