Bihar: तेजस्वी ने CM नीतीश को बताया `नकली समाजवादी`, विधायकों से कहा-3 महीने में कुछ भी संभव
Bihar Samachar: पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) दिल्ली से कार्यकर्ताओं को 5 जुलाई को संबोधित करेंगे. लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से पटना नहीं आ पायेंगे.
Patna: बिहार सरकार के खिलाफ राजद (RJD) का आक्रमक रुख बरकरार है. सोमवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधान मंडल दल की बैठक में विधायकों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही 5 जुलाई को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस समारोह को वर्चुअल तरीके से मानने का फैसला लिया है.
इस बैठक को पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) दिल्ली से संबोधित करेंगे. लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से पटना नहीं आ पायेंगे. राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ राजद का आक्रामक तेवर जारी है. तेजस्वी यादव ने तीन महीने में कुछ भी होने की बात कही थी, इसे आगे बढ़ाते हुये उन्होंने पार्टी विधायकों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'नकली समाजवादी' करार दिया है.
बता दें कि राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर लगभग दो घंटे तक चली बैठक में राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह पर चर्चा की गयी और तय किया गया कि कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से स्थापना दिवस मनाया जायेगा. राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों से नेता और कार्यकर्ता जुड़ेंगे. दिन में 11 बजे पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में 6 जुलाई से खुल सकते हैं शैक्षणिक संस्थान, इन नियमों का करना होगा पालन
राजद के स्थापना दिवस समारोह के बाद तेजस्वी यादव पूरे राज्य का दौरा शुरू करेंगे और सरकार की नाकामियों को लेकर अभियान चलायेंगे. पार्टी की ओर से सरकार पर विधायक फंड के पैसे का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया गया और कहा गया कि कोरोना के नाम पर फंड लिया गया. राजद नेता ने आरोप लगाया कि विधायक फंड के पैसे को सत्ताधारी दल के नेताओं ने मारीशस और सिंगापुर जैसे देशों में इंवेस्ट किया है.
राजद के तेवरों से साफ है कि वो सरकार हर मुद्दे पर घेरने को तैयार है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं को एग्रेसिव रहने के संदेश दे रहे हैं और खुद भी सरकार पर तीखे वार कर रहे हैं, लेकिन सरकार के भविष्य को लेकर जो सवाल तेजस्वी यादव की ओर से उठाये जा रहे हैं, उनका क्या होगा, इसको लेकर राजद किस तरह से आगे बढ़ती है, ये आनेवाले दिनों में देखने को मिलेगा.