पटना: बिहार में शीतलहर और कड़ाके की ठंड बढ़ते ही जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने रविवार को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अगले एक सप्ताह तक जिले के सभी स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद से ही किया जाएगा. प्रशासन ने ये फैसला ठंड को देखते हुए किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना डीएम की ओर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी करते हुए कहा गया कि पटना में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. भीषण ठंड की वजह बच्चों को बीमार होने का खतरा है.ऐसे में प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी यानी आगामी शनिवार तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है. हालांकि छूट्टी के दौरान शिक्षक स्कूल जाएंगे कि घर रहेंगे, इसको लेकर अभी तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात महिला दारोगा निलंबित, पुलिस विभाग में हड़कम्प


बता दें कि राजधानी पटना सहित पूरा बिहार इन दिनों भीषण ठंड की मार झेल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीत लहर यानी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. बिहार के 24 जिलों में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जाएगा.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!