पटना: Patna Traffic Route: दशहरा पूजा को लेकर पटना शहर की यातायात व्यवस्था की सूरत पांच अक्टूबर तक बदली रहेगी इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने प्लान तैयार कर ट्रैफिक कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी के मुताबिक पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले वाहन गोरिया टोली, एग्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान तक जाएगी. वहीं बेली रोड से स्टेशन जाने वाले वाहन आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ होकर ही स्टेशन जायेंगे. बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले वाहन वोल्टास मोड़ से छज्जूबाग होते जा सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है ट्रैफिक रूट
कोतवाली से डाकबंगला चौक तक दोनों फलकों पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया है,न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.


पटना जंक्शन से बेली रोड की ओर जाने वाले छोटे और व्यावसायिक वाहन को जीपीओ आर ब्लॉक होते हुए बेली रोड जाने की अनुमति दी गई है.  जीपीओ गोलंबर के नीचे, ऊपर उतर की ओर किसी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.


आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर तक वाहनों के आवाजाही पर रोक लगी है. आर ब्लॉक से पूरब जीपीओ और पश्चिम हार्डिंग रोड तक जाने की अनुमति दी गई है. 


वहीं गांधी मैदान से बेली रोड की ओर जाने वाले वाहन छज्जूबाग सिन्हा लाइब्रेरी, कोतवाली टी होते बेली रोड जाने की अनुमति दी गई है. इसी तरह से हड़ताली चौक से सगुना जाने वाले वाहन राजवंशी नगर,बेली रोड फ्लाईओवर होते सगुना जा सकते हैं.


डुमरा टॉप शेखपुरा मोड़ से राजीव नगर और दीघा जाने वाले वाहन पिलर नंबर 91 से विमेंस कॉलेज के बगल से आईजीआईएमएस, एजी कालोनी रोड होते दीघा आशियाना जा सकेंगे और डुमरा चौकी से सगुना जाने वाले वाहन हवाई अड्डा, बीआईटी ,जगदेव पथ होते सगुना जा सकेंगे. 


कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक दोनों फ्लैक में वाहनों का परिचालन चालू रहेगा. उसके साथ एनआईटी मोड़ से गाय घाट तक जाने वाले छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है.


पूरब की ओर से आने वाले वाहन गायघाट होते दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर,बाईपास होते जाने की जाने अनुमति होगी तो गायघाट से सिटी चौक तक पश्चिम से पूरब ही जाने की अनुमति दी गई है।


सिटी चौक से पूरब की ओर दीदारगंज तक जाने के लिए छोटे वाहनों की अनुमति दी गई है तो दीदारगंज से अशोक राजपथ में आने वाले व्यावसायिक वाहन न्यू बाईपास होते टोल प्लाजा से गंतव्य स्थान जाने की अनुमति दी गई है.


इनपुट- संजय कुमार