Patna University Presidential Deabate: छात्रसंघ चुनाव में बिलकिस बानो का मुद्दा गरमाया, छात्र नेताओं ने किए ये दावे
Patna University Presidential Deabate: छात्र जदयू के उम्मीदवार आनंद मोहन ने मौजूदा राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगा. इसी तरह एबीवीपी उम्मीदवार प्रगति राज, छात्र राजद के साकेत कुमार ने भी अपनी बात रखी.
पटना: Patna University Student Union Election 2022: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को जीतने के लिए उम्मीदवार हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार डिबेट शुरू होने से पहले हर अध्यक्ष पद पर लड़ रहे सभी सातों उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन किया. एबीवीपी, आइसा,एनएसयूआई और एआईएसएफ गठबंधन,छात्र राजद और छात्र जदयू के उम्मीदवारों ने अपनी बात रखी.
खुली जीप से पहुंचे उम्मीदवार
छात्र जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष पद उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश खुली जीप से पहुंचे. सबसे पहले बात रखने का मौका आइसा उम्मीदवार आदित्य रंजन ने अपनी बात रखी. आदित्य रंजन ने महिला सुरक्षा की बात की साथ ही बिलकिस बानो का भी मुद्दा उठाया.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठा
दूसरे नंबर पर छात्र जन अधिकार परिषद के उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश आए. दीपांकर प्रकाश ने कहा कि इसी पटना साइंस कॉलेज में पीएम मोदी आए थे लेकिन इस विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा नहीं मिला. निर्दलीय मानसी झा ने कहा कि चुनाव में इस बार पैसे का बोलबाला है.
हालांकि, मुख्य मुकाबला कांग्रेस और एआईएसएफ गठबंधन उम्मीदवार शाश्वत शेखर, छात्र जनअधिकार परिषद उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश, निर्दलीय मानसी झा के बीच ही है. सबसे दमदार भाषण आखिर में देने वाले शाश्वत शेखर का ही रहा.
नीतीश सरकार के काम पर मांगा वोट
शाश्वत शेखर ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा नहीं मिला अलबत्ता भरोसा जरूर मिला. छात्र जदयू के उम्मीदवार आनंद मोहन ने मौजूदा राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगा. इसी तरह एबीवीपी उम्मीदवार प्रगति राज, छात्र राजद के साकेत कुमार ने भी अपनी बात रखी.
19 नवंबर को आएंगे पटना छात्रसंघ चुनाव के परिणाम
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष कौन होगा ये 19 नवंबर की देर रात तक पता चल जाएगा. लेकिन इससे पहले हर छात्र संघठनों जीत के लिए हर दांव का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar: सज गया कैंपस का 'कुरुक्षेत्र', 19 नवंबर को होगा पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव