बिहार के समीर कुमार के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, इस बड़े पुरस्कार से हुए सम्मानित
Loknayak Jayaprakash Award: बिहार के सासाराम में जन्में समीर कुमार ने कई बड़े जगहों पर काम किया है. उन्हें कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, मीडिया और आईपीआर के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है.
दिल्ली/पटना: Loknayak Jayaprakash Award: प्रसार भारती न्यूज सर्विस के डिजिटल विंग के हेड समीर कुमार को 'लोकनायक जयप्रकाश अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है. समीर कुमार को यह पुरस्कार राष्ट्रीय युवा प्रतिभा सम्मान की श्रेणी में मिला है.
कौन हैं समीर कुमार
बता दें कि समीर कुमार का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था. समीर ने आईआईटी-आईआईएम से पढ़ाई की है और वह आईएएस (संबद्ध) भी रह चुके हैं. पीबीएनएस डिजिटल विंग के हेड बनने से पहले वो हिंदुस्थान समाचार के सीईओ थे. वह कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, मीडिया और आईपीआर के क्षेत्र में कई स्टार्टअप के सलाहकार और निवेशक भी रह चुके हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
समीर को फिल्म "मिथिला मखान" के निर्माण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. उन्होंने "अनफोल्डिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स" का सह-लेखन भी किया है.
विदेशों में भी निभाई बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा वो लंदन, टोक्यो और सिंगापुर में एबीएन, एएमआरओ, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड और ड्यूश बैंक में उच्च पदों पर रह चुके हैं.
किस पुरस्कार से सम्मानित
दरअसल, 21 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के 'इंडिया इंटरनेशनल सेंटर' में लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला और संस्कृति प्रतिष्ठान एवं लोकनायक जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय स्मृति सम्मान का आयोजन किया गया था. संस्था द्वारा यह पुरस्कार शिक्षा, कला, साहित्य, और संस्कृति इत्यादि जगत में कार्यरत व्यक्तियों को दिया जाता है.
किसे मिलता है यह सम्मान
जानकारी के अनुसार, इस सम्मान समारोह का आयोजन पिछले पांच साल से लगातार किया जा रहा है. समारोह का उद्देश्य समाज के उन व्यक्तित्व को सम्मानित करना है जिनका विशेष योगदान समाज को सार्थक समृद्धि के मार्ग पर ले जाने की प्रेरणा देता है.