बुजुर्गों के लिए बिहार सरकार की इस पेंशन योजना के बारे में जानते हैं आप, अगर उम्र है 60 के पार तो ये दस्तावेज रखें तैयार
बिहार सरकार की तरफ से बुजुर्गों की मदद के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है. बिहार सरकार इन योजनाओं के जरिए बुजुर्गों को एक उम्र के बाद कैसे आर्थिक मदद मिलेगी ताकि उनका जीवन यापन आसान हो इसकी व्यवस्था करती है.
पटना: बिहार सरकार की तरफ से बुजुर्गों की मदद के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है. बिहार सरकार इन योजनाओं के जरिए बुजुर्गों को एक उम्र के बाद कैसे आर्थिक मदद मिलेगी ताकि उनका जीवन यापन आसान हो इसकी व्यवस्था करती है. बता दें कि इसमें से एक योजना जो बिहार सरकार की है उसे वृद्धावस्था पेंशन योजना कहते हैं. इस योजना में 60 साल से 79 साल तक के बुजुर्गों को हर महीने 400 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दी जाती है. जबकि 80 साल से ऊपर के लोगों को यही रकम इस योजना के अंदर 500 रुपए होती है जो सरकार देती है.
इस पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने योजनाओं में कुछ शर्तें भी रखी हैं. इसके तहत पहली शर्त यह है कि अगर आप किसी सरकारी लाभ के पद पर हैं या सरकारी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप इस योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं. इसके साथ ही इस योजना का लाभ उसी वृद्ध को मिलेगा जो बिहार के स्थायी निवासी हो.
इस योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ कागजातों की जरूरत होती है. ऐसे में पहले तो आप अपनी पात्रता उम्र और सरकारी निर्देशों क ध्यान में रखते हुए चेक कर लें. इसके बाद अगर आप इस स्कीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो, आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड के साथ आपको बैंक खाते की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
इस योजना में आवेदन करने के लिए 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों https://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth पर जाकर इस वृद्धाव्यवस्था पेंशन योजना में अप्लाई करना होगा. इसके लिए यहां आवेदन पर मांगी गई सारी सही जानकारी आपको सबमिट करनी होगी, साथ ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसे भरकर मांगे गए कागजात को इसके साथ अपलोड़ करना पड़ेगा. इसके बाद फाइनल होने पर इसे सबमिट कर दें. जिसके बाद आवेदन सबमिट हो जाएगा और यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.