Petrol-Diesel Price: पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने बढ़ें दाम, अपने शहर के नए रेट भी चेक करें
तेल कंपनियों ने 9 अगस्त के लिए अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी है. 9 अगस्त को देश के कई शहरों में तेल की कीमत कम हुई हैं. वहीं कुछ जगह पर दाम बढ़े भी हैं.
Petrol-Diesel Price Today 9 August: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में आज यानी 9 अगस्त को भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इसके बाद भी देश में तेल की कीमतों को कोई कम नहीं किया गया है. तेल कंपनियों ने 9 अगस्त के लिए अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी है. आज यानी 9 अगस्त को देश के कई शहरों में तेल की कीमत कम हुई हैं. वहीं कुछ जगह पर दाम बढ़े भी हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी तेल महंगा हो गया है. पटना में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे तो वहीं डीजल में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
ताजा रेट लिस्ट के हिसाब में पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.48 रुपये हो गई है, वहीं एक लीटर डीजल 94.26 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. 8 अगस्त को पेट्रोल और डीजल का रेट क्रमशः 107.24 और 94.04 रुपये प्रति लीटर था. वहीं देश के चारो महानगरों- दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें ताजा रेट
बिहार के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
बेगूसराय
पेट्रोल 107.19 रुपए
डीजल 93.83 रुपये
दरभंगा
पेट्रोल 107.83 रुपये
डीजल 94.75 रुपये
भागलपुर
पेट्रोल 108.14 रुपये
डीजल 94.75 रुपये
गया
पेट्रोल 108.26 रुपये
डीजल 94.98 रुपये
ये भी पढ़ें- गेम खेलने की नौकरी, सप्ताह में सिर्फ 4 दिन की काम, हर वीक मिलेगी 3.5 लाख रुपये सैलरी