Good News: नीतीश सरकार की ये 10 योजनाएं छात्र और छात्राओं को देती है खूब पैसा, देखें एक नजर
Bihar News: कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभागों की भी जानकारी दी जा रही है और इसमें उनके परिवार भी शामिल हो रहे हैं. इससे कोई भी बच्चा योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। योजनाओं की सूची विभाग द्वारा जारी की गई है.
शिक्षा विभाग की सबसे चर्चित पोशाक योजना है, जिसके तहत हाई स्कूल की कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं को 1500 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा कक्षा एक और दो के एससी/एसटी के बीपीएल के छात्र और सभी छात्राओं को 600 रुपये, तो बीपीएल के सभी छात्रों को 400 रुपये की दर से भुगतान होता है.
कक्षा तीन से पांच तक के एससी/एसटी बीपीएल के सभी छात्रों को 600 रुपये, सभी छात्राओं को 700 रुपये और एपीएल के सभी छात्रों को 500 रुपये की दर से, कक्षा छह से आठ तक के एससी/एसटी बीपीएल के सभी छात्रों को 700 रुपये, सभी छात्राओं को 1000 रुपये और बीपीएल छात्रों को 700 रुपये की दर से पोशाक राशि दी जाती है. इस योजना का लाभ 75 उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को ही मिलता है.
शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से चार तक के बच्चों को 600 रुपये, कक्षा पांच से छह तक के बच्चों को 1200 रुपये और कक्षा सात/आठ के बच्चों को 1800 रुपये की दर से छात्रवृत्ति दी जाती है. इसी तरह, साइकिल योजना के तहत कक्षा नौ में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं को 3000 रुपये की दर से उनके खाते में भेजे जाते हैं.
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत कक्षा सात से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए 300-300 रुपये दिए जाते हैं. मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन/ मेधावृत्ति योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्र/छात्राओं को 10 हजार रुपये की दर से, तो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एससी/एसटी कोटि के छात्राओं को 8000 की दर से भुगतान मिलता है.
मुख्यमंत्री 12वीं उत्तीर्ण एससी/एसटी बालिका मेधावृत्ति योजना के तहत प्रथम श्रेणी से इंटर पास करने वाली बालिकाओं को 15000 और द्वितीय श्रेणी से पास बालिकाओं को 10000 हजार रुपये की दर से भुगतान मिलता है.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए एकमुश्त 25000 रुपये दी जाती है. बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इंटर की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने लिए सरकार 4,00,000 लाख रुपये बतौर ऋण प्रदान करती है.