Bihar Weather Today: राज्य में दिखने लगा जेट स्ट्रीम का असर, 1 से 2°C तक बढ़ा तापमान, कई जिलों में छाया रहा घने कोहरे का चादर
Bihar Weather Today`s Update: बिहार में ठंड का कहर जारी है, लेकिन राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. पटना सहित राज्य के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत का एहसास हुआ है.
220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम का असर
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में जमीन से 12.6 किलोमीटर ऊपर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम का असर दिखने को मिल रहा है.
जेट स्ट्रीम का दिखेगा प्रभाव
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया था कि 18 दिसंबर से बिहार के आसपास के इलाकों में जेट स्ट्रीम का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
जेट स्ट्रीम
मौसम विभाग के मुताबिक, जब जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार पहुंचती हैं तो न्यूनतम तापमान को बढ़ा देती हैं. इसके साथ ही कोहरे की संभावना भी बनी रहती है.
18 जिलों में छाया रहा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, 19 दिसंबर की सुबह बिहार के 18 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई, घने कोहरे की वजह से राहगीरों की जिससे मुश्किलें बढ़ जाती हैं.
कई जिलों में छाया रहा घना कोहरा
बिहार के कई जिलों में आज घना कोहरा छाया रहा, इसमें- पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, बक्सर, पटना, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं.
दिन में मौसम साफ रहेगा
दिन में मौसम साफ रहेगा, धूप निकलने पर कोहरा छटेगा, लेकिन अगले दिन फिर कोहरा छा सकता है. सूरज ढ़लते ही लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का एहसास होने लगेगा. (इनपुट - सन्नी कुमार)