Bihar Weather: 28 तारीख से पहले जान लीजिए बिहार में कैसा होगा मौसम, क्योंकि बारिश बरपाएगी कहर!
Bihar Today`s Weather Update: पटना: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, मौसम में लगातार बदलाव जारी है. राज्य के न्यूनतम तापमान में परिवर्तन होने वाला है. ठंड बढ़ने वाली है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज 27 दिसंबर, दिन शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसमें- बक्सर, भोजपुर,रोहतास, औरंगाबाद,भभुआ और अरवल में कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है.
2 दिनों तक बारिश का अलर्ट
राज्य में मौसम विभाग की ओर से हल्की वर्षा को लेकर 2 दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. 27 और 28 दिसंबर को बिहार के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
न्यूनतम तापमान में होने वाली है गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है.
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ
राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बारिश होने से शीतलहर दस्तक देगी, न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, लोगों को अभी के मुकाबले ज्यादा ठंड का एहसास होने लगेगा.
ई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
ठंड और बारिश के साथ मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के अलर्ट को भी जारी किया है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
पूर्वा हवा
बिहार में पूर्वा हवा बहने की वजह से राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकतम जिलों का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है, पूर्व के मुकाबले अभी भी दिसंबर खत्म होने को है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने बिहार में दस्तक नहीं दी है. (इनपुट - निषेद कुमार के साथ)