Bihar Board: इंटर-मैट्रिक के Dummy Registration Card में सुधार का आखिरी मौका, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को अपना Dummy Registration Card चेक करने के लिए एक बार फिर अंतिम मौका दे रही है.

1/5

Bihar Board: इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थियों के Dummy Registration Card में त्रुटि सुधार हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया गया है.

 

2/5

इसके तहत विद्यार्थियों के जारी Dummy Registration Card में अंकित विवरणी में त्रुटि हो, तो दिनांक 09.09.2024 तक अंतिम अवसर के रूप में सुधार किया जा सकता है. शिक्षण संस्थानों के प्रधान इन्टरमीडिएट के विद्यार्थियों का वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com मैट्रिक के विद्यार्थियों का पर तथा वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अंतिम रूप से विस्तारित तिथि 09.09.2024 तक Dummy Registration Card में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

 

3/5

उल्लेखनीय है कि Dummy Registration Card में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता/पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग की त्रुटि अथवा उनके फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का ही सुधार किया जायेगा. उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा होने पर इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाइन नंबर-0612-2230039 एवं मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर-0612-2232074 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

 

4/5

वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु अवधि विस्तार किया गया है. राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अब विस्तारित अवधि में दिनांक 07.09.2024 तक करेंगे.

 

5/5

रजिस्ट्रेशन के लिए http://secondary.biharboardonline.com है. वेबसाईट विदित हो कि शुल्क का भुगतान दिनांक 04.09.2024 तक ही किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link