Bihar Weather Today: इस हफ्ते ठंड तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड! 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में अलर्ट

Bihar Weather Today`s Update: पटना: बिहार में ठंड के कहर का प्रकोप लगातार जारी है. लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ठंड ने आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 1 फरवरी के बाद फिर मौसम बदलने की संभावना है. एक बार फिर से बिहार में ठंड बढ़ेगी. बिहार के 12 जिलों में आज घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

1/6

अधिकतम तापमान

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के 26 जिलों में आज आसमान साफ रहेगा और मौसम सामान्य बना रहेगा. दिन में धूप निकलेगी, इस वजह से अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

 

2/6

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. 

 

3/6

पछुआ हवा

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, जनवरी के अंतिम दिनों और फरवरी के शुरुआती दिनों में घने कोहरे की चादर ऐसे ही बिछी रहेगी. दिन में धूप निकलेगी जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन पछुआ हवा के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

4/6

घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और शिवहर में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

 

5/6

दो पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी और दूसरा 1 फरवरी से एक्टिव होगा. इसके बाद फिर मौसम बदलने की संभावना है. 

6/6

पटना मौसम

राजधानी पटना में आज मौसम सामान्य रहेगा, दिन चढ़ते ही धूप निकलेगी. वहीं, दिन में हवा की रफ्तार धीमी रहेगी, इससे कनकनी कम महसूस होगी और लोगों से कुछ हद तक ठंड से राहत मिलेगी. (इनपुट - शिवम कुमार के साथ) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link