बिहार के नए राज्यपाल से सीएम नीतीश कुमार ने की शिष्टाचार मुलाकात, राजेंद्र आर्लेकर को दी विदाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों राज्यपालों से शिष्टाचार मुलाकात की.

Dec 31, 2024, 19:43 PM IST
1/6

मुख्यमंत्री की शिष्टाचार मुलाकात

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की.

2/6

मुख्यमंत्री ने राज्यपालों को भेंट किए अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ

इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यपालों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने राज्यपालों के साथ औपचारिक मुलाकात की और बिहार की राजनीति और प्रशासन पर चर्चा की.

3/6

निवर्तमान राज्यपाल की विदाई

इसके बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर आयोजित निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के विदाई समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें सप्रेम विदा किया और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं.

4/6

विदाई समारोह में शामिल हुए कई मंत्री और जनप्रतिनिधि

विदाई समारोह में विधान परिषद् के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

5/6

मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारी भी विदाई समारोह में उपस्थित

इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पटना जिला के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी भी समारोह में मौजूद थे.

6/6

नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के 2 जनवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करने की संभावना है. नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को पटना पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह बिहार के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link