Crorepati Tips: करोड़पति लोग धनतेरस पर सोना नहीं बल्कि जरूर खरीदते है ये एक चीज, पूरे साल नहीं होती पैसों की कमी!

Crorepati Tips For Money On Dhanteras: करोड़पति लोग हर साल धनतेरस पर सोना नहीं खरीदते है बल्कि एक चीज खरीदते है. जिसकी पूजा करने के बाद उसे अपनी तिजोरी में संभाल कर रखते है. ऐसा करने से उन्हें कभी पैसी की कमी नहीं होती है.

1/6

धनतेरस

Crorepati Tips For Money On Dhanteras: धनतेरस, दिवाली, छठ का त्यौहार आ ही गया है, अब कुछ ही दिन रह गए है. मंगलवार ( 29 अक्टूबर) को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा और 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली एवं 31 अक्टूबर को बड़ी दिवाली पर पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में यदि आप सोच रहे है कि इस धनतेरस क्या खरीदें जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाए. 

 

2/6

सोना खरीदने की मत सोचिए

ऐसे में अगर हम कहे कि आप सोना खरीदने की मत सोचिए. वैसे भी सोना बहुत महंगा है. ऐसे में अगर हम बताएं कि धनतेरस पर करोड़पति लोग भी सोना नहीं खरीदते है. बल्कि इसके अलावा एक चीज खरीदते है जिससे पूरी साल मां लक्ष्मी उन पर प्रसन्न रहती है और धन खींचा चला आता है. 

 

3/6

चांदी का सिक्का

दरअसल, करोड़पति लोग धनतेरस के दिन चांदी का मां लक्ष्मी का सिक्का जरूर खरीदते है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीदने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. इस दिन ये खरीदना काफी शुभ माना जाता है. 

 

4/6

नहीं होगी धन की कमी!

इसलिए अगर आप भी चाहते है कि करोड़पति लोगों की तरह आपके घर भी कभी भी धन की कमी ना हो तो इस साल धनतेरस पर चांदी का मां लक्ष्मी का सिक्का जरूर खरीदें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके ऊपर हमेशा आर्शीवाद बनाएं रखेंगी.

 

5/6

चांदी का सिक्का खरीदना शुभ

हालांकि यदि आप धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदने जाए तो केवल मान्यता प्राप्त ज्वेलर से ही खरीदें. क्योंकि इन दिनों बाजारों में नकली सामान भी बिकता है. इसी के साथ-साथ सामान खरीदने का बाद आप उसका बिल जरूर लें.  

 

6/6

सिक्के की करे पूजा

धनतेरस के दिन बड़े-बड़े अमीर लोग जैसे अंबानी, अडानी जैसे करोड़पति लोग भी चांदी का मां लक्ष्मी का सिक्का जरूर खरीदते है और दिवाली के दिन उसकी पूजा करते है. बता दें कि दिवाली के दिन पूजा के दौरान चांदी के सिक्के को भी मां लक्ष्मी के पास रखें. पूजा होने के बाद सिक्के को तिजोरी में रख दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link