Good News: नए साल में पटना से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस, अभी कर लें बुकिंग
Good News: पटना के हवाई यात्रियों को नए साल में एयर इंडिया की ओर से तोहफा मिलने वाला है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के तरफ से हवाई यात्रियों को पटना से हैदराबाद और बेंगलुरु की डायरेक्टर सेवा मिलने वाली है. एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से हैदराबाद और बेग्लुरु के लिए उड़ान देने जा रही है. जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस टिकट बुकिंग
15 जनवरी से पटना से हैदराबाद और बेग्लुरु के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस में बुकिंग की शुरुआत हो गई है. इस समय पटना हैदराबाद के लिए तीन जोड़ी विमानों का संचालन होता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से हैदराबाद से सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पटना में लैंड करेगी.
हैदराबाद के लिए उड़ान
वहीं, वापसी में पटना से एयर इंडिया दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और शाम में 3 बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद में लैंड करेगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस
यह पहली बार है जब एयर इंडिया एक्सप्रेस को पटना से उड़ान मिली है. पटना से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रतिदिन ऑपरेट होंगी.
बेंगलुरु से विमान
वहीं, बेंगलुरु से विमान 5 बजकर 55 मिनट सुबह को पटना के लिए उड़ान भरेगी, जो 8 बजकर 35 मिनट सुबह आएगी. इसकी वापसी 9 बजकर 5 मिनट में होगी, जो बेंगलुरु 11 बजकर 35 मिनट में पहुंचेगी. (इनपुट - निषेद कुमार)