Health Tips: ऑफिस में 9 घंटे कुर्सी पर बैठे रहना हो सकता है खतरनाक, कई बीमारियों को आप दे रहें है दावत, इन 3 ट्रिक से खुद को रखें सुरक्षित

Health Tips For Desk Workers: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठे रहना, सेहत के लिए हानिकारक है. यह कई बीमारियों को दावत देने जैसा है.

1/9

Health Tips For Desk Workers: डिजिटल युग में हर पेशे के लोग ज्यादा समय कुर्सी पर बैठकर गुजारते हैं. यह उनका शौक नहीं, मजबूरी है. आप चाहे घर से काम करें या ऑफिस से आपको सात से आठ घंटे कुर्सी पर हर हाल में बैठना है. लंबे समय तक कुर्सी पर बैठे रहना, सेहत के लिए हानिकारक है. यह कई बीमारियों को दावत देने जैसा है.

 

2/9

आइए जानते हैं कि अगर आप भी लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं तो कौन सी बीमारियां आपको चपेट में ले सकती हैं और ऐसे कौन से उपाय हैं, जिससे आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं.

 

3/9

लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने से पीठ और गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है. लंबे समय तक बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है. इसके अलावा कंधों में जकड़न की शिकायत रहती है. जो एक समय बाद परमानेंट परेशानी बन जाती है. इससे निजात पाना मुश्किल हो जाता है. 

 

4/9

इसके अलावा, लंबे समय तक बैठे रहने से इंसान के शरीर की कैलोरी बर्न नहीं होती है. लंबे समय तक कुर्सी पर बैठने से मानसिक तनाव की समस्या पैदा होती है. कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस से काम के बीच ब्रेक नहीं ले पाते हैं. इसके चलते आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. आप थके-थके महसूस करते हैं.

 

5/9

ऐसे में आप आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इसका बचाव क्या है. तो आइए आपको इसके बचाव के बारे में बताते हैं.

 

6/9

इंसान को काम के दौरान, हर आधे घंटे में 5 से 10 मिनट के लिए ब्रेक लेना चाहिए. ऐसा करने से थकान कम होगा, और शरीर में रक्त का संचार नियमित रूप से बना रहेगा.

 

7/9

यदि आप नौकरी पेशे वाले हैं और आपको सात से आठ घंटा कुर्सी पर बैठना ही है. तो बेहतर होगा, आप एक बेहतर कुर्सी का चुनाव करें. ताकि आपका बैक पोर्सन सही से कुर्सी पर टिका रहे. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कुर्सी ज्यादा ऊंची न हो. आपके पैरों के तलवे जमीन पर हों.

 

8/9

समय-समय पर पानी का सेवन करते रहें. यह न केवल आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर रखता है, बल्कि शरीर को ताजगी भी देता है. साथ ही घर से पोषण युक्त भोजन लेकर आएं. समय-समय पर सेवन करते रहें. इन उपायों को करने से आप खुद को कई बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं. (इनपुट- आईएएनएस के साथ)

9/9

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link