जानिए कैसे होती है `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` की शूटिंग, जानें गोकुलधाम से जेठालाल की दुकान तक की रोचक कहानी...
Taarak Mehta Shooting Location:`तारक मेहता का उल्टा चश्मा` की शूटिंग हमेशा गोकुलधाम सोसाइटी के सेट पर होती है. यह सेट मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में बनाया गया है. अंदर से यह सेट खाली है और इसे दो हिस्सों में बांटा गया है.
कैसे होती है शूटिंग
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 16 सालों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है. यह देश का सबसे लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो है. इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी बड़े चाव से देखते हैं. इस शो के किरदार जैसे दयाबेन, जेठालाल, पोपटलाल और टप्पू सेना तो लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. गोकुलधाम सोसाइटी का नाम तो लगभग हर दर्शक को याद है. शो के फैंस पुराने कलाकारों को भी बहुत याद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मजेदार शो की शूटिंग कैसे होती है?
कैसी है गोकुलधाम सोसाइटी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग हमेशा गोकुलधाम सोसाइटी में ही दिखाई जाती है. इस सोसाइटी का सेट मुंबई के गोरेगांव की फिल्मसिटी में बनाया गया है. यह सेट अंदर से खाली है और इसे दो हिस्सों में बांटा गया है. एक हिस्सा गोकुलधाम सोसाइटी के बाहरी इलाके का है और दूसरे हिस्से में सभी किरदारों के फ्लैट बनाए गए हैं.
सेट के कंपाउंड में शूट कैसे होते है
गोकुलधाम सोसाइटी के सेट में एक हिस्सा कंपाउंड और दूसरा हिस्सा घरों का है. यहां सिर्फ घरों और बालकनी के बाहर की शूटिंग होती है. अगर कोई आउटडोर सीन करना हो, तो वह इसी सेट के कंपाउंड में शूट किया जाता है. लेकिन अगर किसी सीन में घर के अंदर की शूटिंग करनी हो, तो वह कांदिवली में होती है.
गोकुलधाम सोसाइटी का सेट कैसा दिखता है
साल 2023 में एक यूट्यूबर ने दिखाया था कि 'तारक मेहता...' की शूटिंग कैसे होती है और गोकुलधाम सोसाइटी का सेट कैसा दिखता है. व्लॉगर सोनिया महमी ने बताया कि सेट पर ही कलाकारों के लिए क्वॉर्टर, किचन और प्ले एरिया बनाए गए हैं. साथ ही, जेठालाल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को इस तरह बनाया गया है कि वह बिल्कुल असली लगती है.
सेट की देखें व्यवस्था
सेट पर जो क्वार्टर या फ्लैट इस्तेमाल में नहीं आते, उन्हें गंदगी से बचाने के लिए बड़ी शीट्स से ढक दिया जाता है.
गोकुलधाम सोसाइटी
'तारक मेहता' में गोकुलधाम सोसाइटी को 'मिनी इंडिया' या आठवां अजूबा कहा जाता है, क्योंकि यहां अलग-अलग धर्म और जाति के लोग मिलकर रहते हैं. इस शो ने दिशा वकानी, दिलीप जोशी, अमित भट्ट, शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता जैसे कलाकारों को घर-घर में मशहूर कर दिया है.