Dungarpur News: तेज रफ्तार कार ने उड़ा डाला गाड़ी का इंतजार कर रहा युवक, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592728

Dungarpur News: तेज रफ्तार कार ने उड़ा डाला गाड़ी का इंतजार कर रहा युवक, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में सड़क किनारे खड़े युवक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Dungarpur News

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर शिशोद गांव के पास सड़क किनारे खड़े युवक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर, युवक की मौत के बाद उसके 5 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. 

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के हेड कांस्टेबल रामचंद्र ने बताया कि शिशोद गांव निवासी प्रकाश परमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका बेटा 32 वर्षीय संजय परमार पैदल-पैदल पाल पादर गांव जाने के लिए निकले थे. वहीं, एनएच-48 पर शिशोद गांव के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान एक ऐसा गांव, जहां रात में जाना है मना, वरना...

इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और उसने सड़क किनारे खड़े संजय को टक्कर मार दी और फरार हो गया. इधर हादसे में संजय गंभीर घायल हो गया, जिसको लेकर बिछीवाडा अस्पताल पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया. 

सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर संजय की मौत के बाद उसके 5 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है और पूरे गांव में मातम छा गया है. 

Trending news