Perfect Honeymoon Destination: हर कपल हनीमून के लिए क्यों जाना चाहता है मालदीव? जानें कारण

इन दिनों मालदीव पर्यटकों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज की भी पहली पसंद बना हुआ है. ये जगह खूबसूरत होने के साथ ही काफी शांत और सुरक्षित भी है.

काजोल गुप्ता Dec 06, 2023, 14:38 PM IST
1/7

Perfect Honeymoon Destination: इन दिनों शादियों और हनीमून का टाइम शुरू हो गया है. किसी भी कपल से अगर पूछा जाए कि वो शादी के बाद हनीमून के लिए कहा जाना चाहता है, तो सबसे पहले कपल की ख्वाहिश होती है कि वो मालदीव घूमने जाए.

 

2/7

इन दिनों मालदीव पर्यटकों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज की भी पहली पसंद बना हुआ है. ये जगह खूबसूरत होने के साथ ही काफी शांत और सुरक्षित भी है.

 

3/7

गोवा के बाद कपल्स के लिए हनीमून के लिए मालदीव परफेक्ट जगह है. कपल्स को मालदीव में पहुंचकर हर एक पल अपने पार्टनर के साथ समुद्र पर होने का एहसास मिलता है.

 

4/7

हर किसी को एयरपोर्ट से ही मालदीव का खूबसूरत ब्लू वॉटर दिखाई देने लगता है. जो उनका मन मोह लेता है. 

 

5/7

इस खूबसूरत ब्लू वॉटर से कपल्स का हनीमून और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाता है. ये जगह खूबसूरत होने के साथ ही काफी शांत और सुरक्षित भी है.

 

6/7

मालदीव में आपको प्राकृतिक आकर्षण, शानदार रिसॉट, बेस्ट खाना, खूबसूरत पानी का अनुभव और सबसे जरूरी मस्ती के वो लम्हें जो आप यहां आकर एक दूसरे के साथ बना सकते है. मालदीव में आकर आप एक खूबसूरत सफर की शुरुआत कर सकते है.

 

7/7

हमेशा से मालदीव को हनीमून के लिए परफेक्ट हॉट स्पॉट और दुनिया के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक माना जाता है. यहां आकर आपको नई जिन्दगी जीने का एक सुनहरा मौका मिलता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link