New Delhi-Patna Train: पुष्‍पक विमान से भी तेज चलती हैं ये 5 ट्रेनें, 12 घंटे में नाप देती हैं दिल्ली से पटना तक का सफर

New Delhi-Patna Train: भारतीय रेल में हर दिनो हजारों-लाखों लोगों सफर करते हैं. वहीं बिहार जाने वाली ट्रेनों में हर दिन भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे कई लोग ऐसे ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं जो कम से कम समय में उनके गंत्वय स्टेशन तक पहुंचा दें.

निशांत भारती Thu, 19 Sep 2024-5:40 pm,
1/5

नई दिल्‍ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस

देश की दिल्‍ली से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में होती है. ट्रेन नंबर 12394 संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 5:30 बजे खुलती है और सुबह 6:35 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. यह ट्रेन 12 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचा देती है.

2/5

नई दिल्‍ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस

ट्रेन संख्‍या 12310 तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस देश की राजधानी नई दिल्‍ली से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल तक हर दिन चलती है. यह ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 5:10 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह 4:27 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. इस ट्रेन में AC 3, AC 2 और AC 1 कोच ही रहते हैं.

3/5

आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्‍ट

दिल्‍ली से पटना जाने वाली ट्रेनों में विक्रमशिला सुपरफास्‍ट का नाम शीर्ष पर आता है. यह ट्रेन दिल्‍ली के आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 1:15 बजे खुलती है और कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, आरा और बक्‍सर होते हुए ट्रेन आधी रात के बाद 2:30 बजे पटना पहुंचती है.

4/5

नई दिल्‍ली-हावड़ा दुरंतो एक्‍सप्रेस

लिस्‍ट में चौथे नंबर पर नई दिल्‍ली से हावड़ा तक जाने वाली दुरंतो एक्‍सप्रेस का नाम आता है. नई दिल्‍ली से दोपहर बाद 12:40 बजे खुलकर दुरंतो एक्‍सप्रेस देर रात 12:55 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है. यह ट्रेन आगे हावड़ा तक जाती है.

5/5

नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस

नई दिल्‍ली से पटना जाने के लिए डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस को अच्छा ऑप्शन माना गया है. ट्रेन संख्‍या 12424 नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस शाम को 4:20 बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से खुलती है जो अगले सुबह 4:15 बजे पाटलिपुत्र रेलवे जंक्‍शन पर पहुंच जाती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link