New year Celebration: 31st की रात ऐसे करें सेलिब्रेट, साल 2025 का पहला पल अपने पार्टनर के साथ ऐसे बनाएं यादगार
31st Night Celebration: आज रात से ही बिहार में कई जगह अलग-अलग तरह के नए साल के जश्न शुरू हो जाएंगे. कहीं आपको आतिशबाजियां देखने को मिलेगी तो कहीं -कहीं आपको पार्टियां होती दिखेंगी.
साल 2024 का अंतिम दिन
New Year 31st Celebration in Bihar With Partner: आज 31 दिसंबर है और साल 2024 का अंतिम दिन. आज हर कोई कहीं बाहर जाकर 31 दिसंबर की रात यानी 2024 का अंतिम पल और 1 जनवरी 2025 का पहला पल अपने खास के साथ कहीं सेलिब्रेट करना चाहता है. रात के 12 बजते ही सबसे पहले अपने पार्टनर को गले लगकर उसे हेपी न्यू ईयर बोलना चाहता है. ऐसे में यदि आप भी यहीं प्लानिंग कर रहे है और आपको बिहार में कहीं जगह समझ नहीं आ रही है तो हम आपके लिए बेस्ट प्लेस लेकर आए है.
नए साल का जश्न
आज रात से ही बिहार में कई जगह अलग-अलग तरह के नए साल के जश्न शुरू हो जाएंगे. कहीं आपको आतिशबाजियां देखने को मिलेगी तो कहीं -कहीं आपको पार्टियां होती दिखेंगी. आज दुनियाभर के लोग नए साल का जश्न मनाने वाले है और हर कोई अपने तरह से नए साल का जश्न मनाता है.
बोनफायर का आनंद
आज रात आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाएं और वहां बोनफायर का इंतजाम करें. बोनफायर करने के बाद अपने पार्टनर के साथ बैठे और मनपसंद फूड और ड्रिंक का आनंद लेते हुए बहुत सारी बाते करें और साल 2024 में बिताएं बेहतरीन पलों को याद करें.
पटना के इस्कॉन मंदिर जाएं
अपने पार्टनर ने साथ 31 दिसंबर की रात इस्कॉन मंदिर जाएं और साथ में सबसे पहले भगवान के दर्शन करें. इस दौरान भगवान से मिलकर दोनों प्रार्थना करें कि आने वाला साल तुम दोनों के लिए बेहद खास और बेहतरीन रहें.
लाइव सिंगिग के साथ डिनर का प्लान
पटना के कई होटलों में भी न्यू इयर सेलिब्रेशन का इंतजाम किया गया है. आप वहां जाकर लाइव सिंगिंग और डीजे का आनंद लेते हुए डिनर का आनंद ले सकते है और बेतरीन पल साथ में गुजार सकते है.
कसीनो नाइट मस्ती का प्लान
पटना के गार्गी ग्रैंड होटल में जाकर आप कसीनों नाइट का आनंद ले सकते है. यहां अगर आप अपने पार्टनर के साथ जाएंगे तो आपको काफी मजा आएगा और आने वाले साल 2025 का पहला पल आप अपने पार्टनर के साथ बड़ें मजे से गुजार सकते है.