सावधान इंडिया देखकर बनाया प्लान, गंगाजल में दिया दुनिया का सबसे खतरनाक जहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588869

सावधान इंडिया देखकर बनाया प्लान, गंगाजल में दिया दुनिया का सबसे खतरनाक जहर

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ में गंगाजल में साइनाइड मिलाकर कथित तांत्रिक ने तीन लोगों की हत्या कर दी. इन हत्याओं का प्लान उसने क्राइम शो सावधान इंडिया को देखर बनाया था. 

 

सावधान इंडिया देखकर बनाया प्लान, गंगाजल में दिया दुनिया का सबसे खतरनाक जहर

cg news-छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने सावधान इंडिया देखकर तीन लोगों की हत्या कर दी. इन हत्याओं का तरीका भी उसने सावधान इंडिया में दिखाए गए एपिसोड से ही सीखा. आरोपी इतना शातिर है कि जब रायपुर पुलिस भी उसके गुनाहों को कबूल नहीं करवा पाई. लेकिन आखिरी वारदात में वह फंस गया. 

आरोपी खुद को तांत्रिक बताता था, लोगों से कहता था कि मंत्रों से वह नोटों की बारिश कराता है. 

ऑनलाइन मंगवाया साइनाइड
आरोपी सुखवंत दुर्ग का रहने वाला है, वह कम्प्यूटर और फोटोकॉपी की दुकान चलाता है. उसका परिवार भी है जो दुर्ग में ही रहता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने घर में टीवी पर सावधान इंडिया का एक एपिसोड देखा था. यहीं से उसे हत्या का आइडिया मिल, पता चला कि साइनाइड जहर को पिलाने से व्यक्ति के मुंह में झाग नहीं आता और पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि भी नहीं होती. उसने एक वेबसाइट से साइनाइड ऑर्डर कर मंगवा लिया. 

खुद का बताता था तांत्रिक
आरोपी खुद को तांत्रिक बताता था.  उसने रायपुर में दो लोगों को तंत्र पूजा का झांसा दिया और फिर उनसे डेढ़-डेढ़ लाख ऐंठ लिए. लेकिन जब उसका कहा सच नहीं हुआ तो दोनों लोगों ने उससे पैसे मांगना शुरू कर दिए. तब आरोपी ने अलग-अलग दिन गंगाजल में साइनाइड मिलाकर उन्हें पिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. जब पोस्टमार्टम हुआ तो इसमें मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. 

धमतरी हत्या के बाद पकड़ाया
पुलिस को 3 दिसंबर 2024 को रुद्री थाना इलाके में एक लावारिस बाइक मिली, तीन दिन बाद वहां से कुछ दूर पर एक लाश मिली. लाश की पहचान वीरेंद्र देवांगन के तौर पर हुई, जो लापता था. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से मृतक का कॉल डिटेल निकलवाया. जिसमें आरोपी सुखवंत का मोबाइल नंबर मिला. पता चला कि सुखवंत को अभनपुर पुलिस ने भी पूछताछ के लिए पकड़ा था, जिसे अब वह उसे छोड़ रही है. धमतरी पुलिस ने फौरन आरोपी को 7 दिन की रिमांड में ले लिया. पूछताछ में उसने वीरेंद्र समेत तीन हत्याओं को कबूला. 

फांसी की मांग 
अभनपुर के मृतक नरेंद्र साहू की पत्नी तारनी साहू ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि घर में दो कुंवारी बहन, मां और दो छोटे बच्चे हैं. घर में नरेंद्र ही इकलौत कमाने वाले था, उनकी कमाई से ही घर चलता था. वह गांव के आसपास कंप्यूटर सीखाकर बच्चों को शिक्षित करता था. फिलहाल धमतरी पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेज दिया है.

Trending news