New Year Gift Idea: नए साल पर अपने पार्टनर को दें ये खूबसूरत सरप्राइज, यादगार होगी शुरुआत

New Year Surprise Idea: बस कुछ ही पल में साल 2022 खत्म हो जाएगा और एक याद बनकर रह जाएगा. नए साल 2023 के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है. इस न्यू ईयर आप अपने पार्टनर को ये सरप्राइज गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं.

काजोल गुप्ता Dec 31, 2022, 11:17 AM IST
1/6

पार्टनर के लिए करें सरप्राइज प्लानिंग

पटनाः New Year Surprise Idea: बस कुछ ही पल में साल 2022 खत्म हो जाएगा और एक याद बनकर रह जाएगा. नए साल 2023 के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है. हर कोई धूमधाम से जश्न मनाना चाहता है. इसके लिए लोग फैमिली मेंबर्स, पार्टनर और दोस्तों के साथ साल की आखिरी शाम बिताने की प्लानिंग करते है. साथ ही इसे और ज्यादा यादगार बनाने के लिए एक-दूसरे को सरप्राइज भी देते है. इस न्यू ईयर आप अपने पार्टनर को ये सरप्राइज गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं.

 

2/6

सरप्राइज पार्टी

आप अपने पार्टनर के लिए न्यू ईयर सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर सकते हैं. जिसमें आप उनके लिए कुछ खास कर सकते है. जिससे 2023 की शुरुआत काफी अच्छी होगी. इस पार्टी में आप खास दोस्तों को भी बुला सकते है. आपके इस सरप्राइज को पार्टनर साल भर नहीं भूलेगी.

 

3/6

रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव

नए साल को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव प्लान कर सकते हैं. लॉन्ग ड्राइव पर आप दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बिता पाएंगे. इससे आपके रिश्ते में बॉन्डिंग बढ़ेगी और लॉन्ग ड्राइव पर रोमांस करने का भी अच्छा खासा मौका मिलेगा. 

 

4/6

शॉपिंग

नए साल के मौके पर आप अपने पार्टनर को शॉपिंग भी करवा सकते है. उनको उनकी फेवरेट ज्वेलरी या ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. न्यू ईयर पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देने का ये ऑप्शन काफी परफेक्ट रहेगा. 

 

5/6

घर में करें बोनफायर

आप अपने पार्टनर के साथ साल की अच्छी शुरुआत करने के लिए 31 दिसंबर की रात बोनफायर का इंतजाम कर सकते है. इन दिनों वैसे भी काफी ठंड हो रही है. बोनफायर में पार्टनर के साथ बैठकर मनपसंद फूड और ड्रिंक को इंजॉय कर सकते है. 

 

6/6

लव लेटर

नए साल की खूबसूरत शुरुआत के लिए आप अपने पार्टनर को लव लेटर दे सकते हैं. लव लेटर में आप अपने दिल की बात बता सकते हैं. ऐसा करने से आपके पार्टनर को काफी स्पेशल फील होगा. इससे आपका प्यार काफी गहरा होगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link