RJD के 25 वें स्थापना दिवस पर JDU ने साधा निशाना, पोस्टर के जरिए लगाए गंभीर आरोप, देखें Posters
आज RJD का 25वां स्थापना दिवस है. इसी क्रम में सोमवार को जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा. JDU के विधान पार्षद और पूर्व मंत्री नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद समाजवाद को पृष्ठभूमि में धकेलकर लालूवाद पर चल रही है.
25वें स्थापना दिवस पर पूछे 25 सवाल
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में RJD का 25वें स्थापना दिवस के मोके पर 25 सवाल पूछने की बात कही. उन्होंने राजद के शासनकाल की चर्चित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 'उस समय सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क थी. उन्होंने कहा कि RJD के नेता Tejashwi Yadav को यह बताना चाहिए कि जंगल राज में यहां के चिकित्सक क्यों भाग गए.'
कहां से आई इतनी संपत्ति?
नीरज कुमार ने कहा, 'राजद के 25वें स्थापना काल में लालू राबड़ी को अपने शासनकाल के 15 सालों में हुई घटनाओं का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह भी बताना चाहिए कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई.'
बेरोजगारी के नाम पर नौकरी का झांसा
JDU ने पोस्टर के जरिए भी तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी यादव पर निशाना साधा है. इस पोस्टर में जेडीयू ने जमीन के बदले नौकरी देने की बात कही.
जंगलराज के भयवश पलायन को मजबूर डॉक्टर
जेडीयू ने 'जंगलराज के भयवश पलायन को मजबूर डॉक्टर' शीर्षक से पोस्टर जारी किया.
बेल कब तक टिकेगी लकड़ी सहारे पार्टी अब नहीं चलेगी बुजुर्गों के सहारे
इस पोस्टर में जेडीयू ने 'बेल कब तक टिकेगी लकड़ी सहारे पार्टी अब नहीं चलेगी बुजुर्गों के सहारे' शीर्षक से पोस्टर जारी किया.
पेट्रोल पंप का मालिक लालू परिवार
इस पोस्टर के जरिए लालू के परिवार को पेट्रोल पंप का मालिक बताया गया है.
अपहरण का आरोप
इस पोस्टर में को 'जंगलराज का रोग फिरौती के लिए अपहरण था बड़ा आर्थिक उद्योग' शीर्षक से जारी किया किया गया है.
लालू ने किया बिहार को बदहाल
इस पोस्टर के जरिए लालू पर बिहार को बदहाल करने का आरोप लगाया गया है.
बिजली को तरसे लोग
इस पोस्टर के जरिए कहा गया है कि लालू-राबड़ी के शासनकाल के दौरान बिहार में लोग बिजली के लिए तरस गए थे.
नियुक्ति घोटाला
इस पोस्टर के जरिए लालू पर पोशिक्षक नियुक्ति घोटाला, लेक्चरर नियुक्त घोटाला, मेधा इंजीनियर प्रवेश परीक्षा घोटाला, फर्जी डिग्री, कृषि विभाग में नियुक्ति को घोटाला, लेप्रोसी स्कैम, डेंटल घोटाला, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग में नियुक्ति घोटाले का आरोप लगाया गया है.
बिहार का राजनीतिक भूमाफिया परिवार
इस पोस्टर के जरिए लालू परिवार को राजनीतिक भूमाफिया परिवार बताया गया है.
चारा घोटाला
इस पोस्टर के जरिए चारा घोटाला मामले को दरशाया गया है.
जिन्हें जाना था विद्यालय वो चराने आने लगे भैंस
इस पोस्टर में कहा गया है 'चरवाहा विद्यालय का फलाफल जिन्हें जाना था विद्यालय वो चराने आने लगे भैंस'