RJD ने बताया NDA में कितने नेताओं को परिवार के नाम पर मिले टिकट, देखें लिस्ट

Bihar Politics: पटना में मार्च के महीने में हुए जन-विश्वास महारैली के मंच से लालू प्रसाद ने मोदी के परिवार को लेकर जब सवाल उठाए तो भाजपा ने इस पर जोरदार पलटवार किया. भाजपा ने इसके खिलाफ बकायदा मैं भी मोदी का परिवार अभियान भी चलाया.

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Wed, 03 Apr 2024-6:58 pm,
1/13

पटना साहिब से पूर्व मंत्री और जनसंघ संस्थापक सदस्य ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है.

2/13

सासाराम लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मुन्नी लाल के बेटे शिवेश राम का नाम है.

3/13

हाजीपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को टिकट दिया गया है.

4/13

जमुई लोकसभा सीट एनडीए ने रामविलास पासवान के दामाद अरुण भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.

5/13

समस्तीपुर सीट से जदयू नेता और बिहार सरकार के मेत्री अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री स्व॰ महावीर चौधरी की पौत्री शांभवी चौधरी को टिकट दिया गया है.

6/13

शिवहर से पूर्व सांसद आनंद मोहन के नाम के आधार पर शिवहर से लवली आनंद को चुनावी मैदान में उतारा गया  है.

7/13

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री वैद्यनाथ महतो के बेटे सुनील कुमार को एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

8/13

प. चंपारण से पूर्व सांसद मदन जायसवाल के बेटे संजय जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

9/13

मधुबनी से एनडीए ने पूर्व मंत्री हुकुमदेव यादव के बेटे अशोक यादव को टिकट दिया है.

10/13

वैशाली से जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

11/13

पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा को सीवान लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.

12/13

औरंगाबाद लोकसभा सीट से एनडीए ने पूर्व सांसद  राम नरेश सिंह के बेटे सुशील कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

13/13

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को एनडीए ने नवादा से चुनावी मैदान में उतारा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link